खुशखबरी 5 दिसंबर से शुरू हो सकती है कोटद्वार में गढ़वाल राइफल की ओपन भर्ती रैली..तैयारी ना छोड़े..

0
Garhwal rifle open recruitment rally may begin in Kotdwar from December 5, do not leave preparations

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़वाल राइफल की भर्ती शुरू होने वाली है। आपको बता दें की देवभूमि उत्तराखंड के सभी युवाओं को इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार था। सभी लोग ये जानते हैं की लगभग उत्तराखंड राज्य के सभी बच्चे सेना में जाकर अपनी देश की सेवा में पानी जान निछावर कर देना चाहते हैं। उत्तराखंड सैन्य भूमि भी कहलाती है। उत्तराखंड के हर एक युवा का सपना है कि वो सेना में भर्ती होकर, देश सेवा में खुद को समर्पित करें। और एक बार फिर से गढ़वाल राइफल की ये भर्ती उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आई है।

आपको बता दें की मिली जानकारी के मुताबिक ये भर्ती, ये भर्ती 5 से 20 दिसंबर 2021 को आयोजित होगी। और इस भर्ती में जिला चमोली, देहरादून, हरिद्वार,पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, और उत्तरकाशी के युवाओं के लिए आयोजित होगी।इन जिलों के सभी युवा अपनी तैयारी पूरी रखें, और भारतीय सेना में जा कर अपनी बहादुरी दिखाएं, एवं अपने उत्तराखंड राज्य का नाम ऊंचा करें।

Garhwal rifle open recruitment rally may begin in Kotdwar from December 5, do not leave preparations

आपको बता दे अभी इस भर्ती की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन आप अपनी तैयारी जारी रखे तैयारी ना छोड़े, और जेसे ही इस भर्ती की पुख्ता जानकारी मिलती है हम तुरंत आपको अपडेट कर देंगे इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप अपनी तैयारी ना छोड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here