दोस्तों पूर्वी लद्दाख से बड़ी खबर आ रही है कि भारत की वायुसेना ने लद्दाख ने अपने सबसे खतरनाक स्वदेशी फाइटर जेट की तैनाती की है बता दें कि यह फाइटर जेट कोई ऐसा वैसा फाइटर जेट नहीं बल्कि इसमें ऐसी खूबियां भी सुमार हैं जो इसे अमेरिका से लाये अपाचे हेल्पइकॉप्टर से भी यूनिक बनाती हैं।और चीन का जेट-19 भी इसके सामने फीका दिखाई दे रहा है।
कहाँ किया गया है तैनात
बता दें कि इस घातक लडाकू विमान को लद्दाख के थोएस एयरबेस पर रखा गया है। क्योंकि 250 km प्रति घण्टे की रफ्तार से उड़ने वाले इस फाइटर जेट को चीन के उन ठिकानों तक पहुंचने में बडी आसानी होगी जहां चीन ने अपनी युद्ध सामग्री गढ़ा कर रखी है ।यह भी पड़े: उत्तराखंड में एक ही शादी समारोह में शामिल 35 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव,पूरे इलाके में मचा हड़कंप…
बता दें कि इस फाइटर जेट का टोटल वेट 5.8
टन के लगभग है जबकि अपाचे का वजन 10.4 टन है।इस जेट का इतना कम वजन होने के कारण यह फुर्ती से कारवाही करने में सक्षम है। और आकर में छोटा होने के कारण यह दुश्मन के सेटेलाइट से भी बच सकता है।इसकी खास बात क्या है जानिए दोस्तों इसकी प्रमुख गन पायलेट के हेलमेट से जोड़ी गयी है जो 20mm की है। अर्थात शुद्ध शब्दों में कहें तो पायलेट जिधर देखेगा उधर ही निशाना शूट होता जाएगा।साथ ही यह 48 राकेट और उच्च मारक क्षमता वाली 2 मिसाइलें भी हवा से दुश्मन के ठिकाने पर लॉन्च कर सकता है और ठीकाने को पल भर में निष्टनाबूत कर सकता है।इसमें मजूद सेंसर राडार की नज़रों से बचने में सक्षम हैं साथ ही इसमें हेलीकॉप्टर से लॉन्च मिसाइल को भी भांपा जा सकता है। और इससे बचा सकता है। भारत में निर्मित यह फाइटर जेट ऐसा स्वदेशी विमान है जिसकी ज़रूरत भारतीय वायुसेना को लंबे अरसे से थी।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par