सेना के 3 जवानों को देहरादून में किया गया गिरफ्तार, गाँव के कुछ लोगों के साथ मारपीट का आरोप

0
In Dehradun 3 army personnel accused of assaulting some villagers arrested

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिरसे हमारी वेबसाइट दैनिक सर्किल में आज हम आपको भारतीय सेना के 3 जवानों के बारे में बताएंगे जिनको उत्तराखंड के देहरादून जिले में गिरफ्तार कर लिया गया तो आखिर इन फौजियों से ऐसी क्या गलती हो गयी दरसअल आज हम आपको इसी के बारे में रूबरू करवाएँगे। पढ़िये आगे

राज्य उत्तराखंड जिला देहरादून राजभवन के पास से पुलिस द्वारा तीन फौजियों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के हवाले से इन तीनों जवानों पर गाँव के लोगों के साथ झगड़ा मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया है। दरहशल पूरा मामला यह कि ये तीनों जवान किमाड़ी जो मसूरी जाने वाले रास्ते पर स्तिथ है वहां से यह पार्टी कर घर की ओर जा रहे थे। तभी वहां इनका सामना नेहरू कालोनी के निवासी पंकज पटवाल से हो गया। इसके बाद इन फौजियों पर आरोप लगाया जा रहा है कि इन्होंने पंकज और उसके दोस्तों को खूब पीट दिया। तभी वहां के लोगों ने जब यह वारदात देखी तो इन्होंने वहां पर आकर पंकज और उसके दोस्तों को छुड़ाया। बाद में कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित कर वहां बुला लिया जिसके बाद इन तीनों जवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़े: टिफ़िन बॉक्स में 1,50,000 रुपये लेजाता हुआ पकड़ा गया एक शख्स, आतंकी संगठन लश्कर के लिए करता था काम

बता दें कि इन तीनों जवानों की अब सोमवार को कोर्ट में पेशी लगेगी। इन तीनो का नाम गणेश सिंह,अगस्ति घोष, और राकेश कुमार है। यह तीनों फौजी अभी मिल्ट्री अस्पताल में है। वैसे तो दोस्तोँ झड़प बेवजह नहीं हुई होगी या तो फौजियों की गलती होगी या तो पंकज व उसके दोस्तों की कुछ भी संभव हो सकता है इसलिए पुलिस को दोनों पक्षों की सलाह लेनी चाहिये थी खैर अगर गलती फौजियों की होगी तो देश के जवानों को ऐसी शर्मिंदा करने वाली हरकत नहीं करनी चाहिये। और अगर गलती पंकज और उसके दोस्तों की होगी तो तब हम भी कुछ कह नहीं सकते। अब सोमवार को जो भी फैसला आएगा हम आपको तुरंत सूचित करेंगे। बता दें कि समय के साथ साथ राजधानी देहरादून में कोरोना मामले काफी हद तक बढ़ते जा रहें हैं। बीते रविवार को 55-58 लोगों के संक्रमित होने की खबर मिली है जिसमें 13 CRPF और 2 मिलिट्री जवान भी शामिल हैं।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here