गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत चीन को उसकी ही भाषा में जवाब देने के लिए सीमा पर चाक चौबन्दी बढ़ा रहा है। हाल ही में भारत ने सीमा पर हथियारों की तैनाती बढ़ा दी।इतना ही नहीं अब भारत के ITBP(भारत तिब्बत सीमा पुलिस अब चीन को रौंदने के लिये सीमा पर तैनात कर दी गयी है।दरहशल ITBP भारत चीन सीमा(LAC) पर फ्रंट लाइन डिफेंस के लिए ही तैनात होती है जब चीन कोई नापाक हरकत करता है तो उसको पहले इन जवानों का सामना करना होता है।
यह भी पढ़े: आजादी के 70 साल बाद पहुंचीं इस गांव में बिजली, पूरे गांव में उत्सव का माहौल…
लेकिन इस दौरान भारतीय सैनिकों को चीनी भाषा मंदारिन को लेकर समझने व बोलने में दिक्कतें आती है। यही एक बड़ी बजह बन जाती है हमारे जवानों की चीन के बरताव को न समझने की लेकिन अब इस समस्या से निजात पाने के लिए हर भारतीय जवान को चीन की भाषा सिखाई जाएगी जी हां दोस्तों मसूरी में स्तिथ ITBP अकैडमी में ITBP के कमांडोज़ को चीनी भाषा मंदारिन सिखाई जाएगी।लगभग 90 हज़ार जवानों को इस भाषा को सीखाने का दावा किया जा रहा है। और इन जवानों को चीनी सीमा पर तैनात किया जाएगा ताकि यह चीनियों की भाषा को अच्छी तरह से समझकर उनकी नापाक हरकत का जवाब उनकी ही भाषा में दे।