ladakh News, गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प के बाद एक्शन मोड़ में भारतीय सेना, लद्दाख में तोपो की तैनाती

0
ladakh face of mig-29 apache and guns deployed at ladakh

गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमे हमारे 20 जवान शहीद हुए लेकिन इस हिंसक झड़प में हमारे जवानों ने चीनी सैनिकों के गर्दन और हड़िया तक तोड़ दी थी।वहीं हमारे सैनिकों के इस प्रकरण को देख कर चीन बोकलाया हुए है।हमारे जवानों के पराक्रम ने चीनी सैनिकों के हौसलों को पस्त कर दिया है।वहीं बताया जा रहा है कि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना पीछे हटने के लिए तैयार हो गई है।ये फैसला कल भारत और चीन के सेना के बीच हुई मीटिंग के बाद लिया गया है।बताया जा रहा है कि इस बातचीत में दोनों देशों के बीच अब पीछे हटने पर सहमति बनी है।

यह भी पढ़े:पाकिस्तान ने LoC पर फिर किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान हुआ शहीद…

वहीं भारतीय सेना ने मोल्डो में हुई बैठक में हिंसा पर नाराजगी जताते हुए कहा है। कि पैंगोंग झील से चीन अपने सैनिकों को पीछे हटाए ।वहीं आपको बता दे मीटिंग में हुई बातचीत मे भारत के कहेना है कि गल वान में हुई हिंसा चीन आर्मी की साज़िश थी।वहीं अब हमारे सैनिकों को हालात के मुताबिक हथियार उठाने की इजाज़त दे दी गई है ।अगर हमारे सैनिक खुद की जान को खतरा महसूस करते है।तो वे हथियार उठा सकते है।वहीं इस हिंसक झड़प के बाद अब भारतीय सेना सरहदी इलाकों में तोप पहुंचाई जा रही है।सेना का साफ साफ कहना है कि चीन की बातो पर अब बरोसा नहीं किया जा सकता।और हमने भारत चीन सीमा पर अपने जवानों की संख्या भी बड़ा दी है।भारत का संदेश साफ है कि अब चीन की किसी भी हरकत को बख्शा नहीं जाएगा उसकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here