गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमे हमारे 20 जवान शहीद हुए लेकिन इस हिंसक झड़प में हमारे जवानों ने चीनी सैनिकों के गर्दन और हड़िया तक तोड़ दी थी।वहीं हमारे सैनिकों के इस प्रकरण को देख कर चीन बोकलाया हुए है।हमारे जवानों के पराक्रम ने चीनी सैनिकों के हौसलों को पस्त कर दिया है।वहीं बताया जा रहा है कि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना पीछे हटने के लिए तैयार हो गई है।ये फैसला कल भारत और चीन के सेना के बीच हुई मीटिंग के बाद लिया गया है।बताया जा रहा है कि इस बातचीत में दोनों देशों के बीच अब पीछे हटने पर सहमति बनी है।
यह भी पढ़े:पाकिस्तान ने LoC पर फिर किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान हुआ शहीद…
वहीं भारतीय सेना ने मोल्डो में हुई बैठक में हिंसा पर नाराजगी जताते हुए कहा है। कि पैंगोंग झील से चीन अपने सैनिकों को पीछे हटाए ।वहीं आपको बता दे मीटिंग में हुई बातचीत मे भारत के कहेना है कि गल वान में हुई हिंसा चीन आर्मी की साज़िश थी।वहीं अब हमारे सैनिकों को हालात के मुताबिक हथियार उठाने की इजाज़त दे दी गई है ।अगर हमारे सैनिक खुद की जान को खतरा महसूस करते है।तो वे हथियार उठा सकते है।वहीं इस हिंसक झड़प के बाद अब भारतीय सेना सरहदी इलाकों में तोप पहुंचाई जा रही है।सेना का साफ साफ कहना है कि चीन की बातो पर अब बरोसा नहीं किया जा सकता।और हमने भारत चीन सीमा पर अपने जवानों की संख्या भी बड़ा दी है।भारत का संदेश साफ है कि अब चीन की किसी भी हरकत को बख्शा नहीं जाएगा उसकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।