भारत चीन सीमा के पास गलवन घाटी में दोनों देशों के हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे। और इस हिंसक झड़प में चीन के भी 43 सैनिक मारे गए थे हालाकि इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई को चीन के कितने सैनिक मारे गए लेकिन ANI के मुताबिक चीन के 43 सैनिक बुरिं तरीके से हताहत हुए है या मारे गए है।वहीं आपको बता दे भारत और चीन के सीमा पर अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।भारत के 20 जवान शहीद हुए है।लेकिन इसके बाद भी भारतीय सेना पुरिं तरह से सीमा पर डटी हुई है।और चीन को करारा जवाब देने के लिए हर समय तेयार है।
यह भी पढ़े:गलवान की पहाड़ियों में भारत और चीन के सैनिक के बीच हुई हिंसक झड़प। पहाड़ के एक तरफ नदी तो दूसरी तरफ सीधी चट्टान थी
वहीं अब बताया जा रहा है।की गुरुवार को दोनों देशों की सेनाएं एक बार फिर से बातचीत के टेबल पर बैठेंगी अब से थोड़ी देर बाद दोनों देशों की सेना के मेजर जनरल इस मसले पर बातचीत करेंगे जिससे दोनों देशों के बीच के तनाव को कम किया जा सके वहीं आपको बता दे इससे पहले भी दोनों देशों के सेनाओं के बीच दो बात बातचीत हुई है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और हालात अब ज्यादा गंभीर हो गए है और एक बार फिर से दोनों देशों की सेना के मजोर जनरल एक दूसरे के आमने सामने होंगे जिससे मौजूदा तनाव को कम किया जा सके