उत्तराखंड देवभूमि जिला चंपावत जगह टनकपुर: जी हां दोस्तों उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में भारत नेपाल बॉर्डर पर नो मैन लैंड पर नेपाल की आर्मी द्वारा भारतीय जमीन पर बुधवार की रात को तारबाड़ कर दी गयी और कब्जा कर लिया गया। जिसके जवाब में बॉर्डर पर तैनात सशत्र सेना बल,नेपाल आर्मी तथा स्थानीय नेपाली लोगों के साथ बड़ी बोल चाल और विवाद की स्तिथि पैदा हो गयी।
खबर आग की तरह आला अधिकारियों तक पहुंची तो दोनों ही देशों की ओर से आला अधिकारी सीमा पर निरीक्षण के लिए पहुँचे।लेकिन नेपाली नागरिकों ने भारतीय अधिकारियों की बात की ओर ध्यान न देते हुए इस बात अड़ा रहना सही समझा कि जमीन हमारी है। बता दें कि यह घटना पिलर नम्बर 811 के पास हुई।
यह भी पढ़े: आजादी के 70 साल बाद पहुंचीं इस गांव में बिजली, पूरे गांव में उत्सव का माहौल…
लेकिन बुरी खबर है कि नेपालियों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया है भारतीय अधिकारी कब्जा हटाने में असमर्थ रहे। दोस्तों नेपाल भी अपनी दोस्ती भारत से खत्म करता जा रहा है। जिसका परिणाम वह आने वाले समय में देख लेगा। नेपाल की हालत भी पाकिस्तान जैसी होने वाली है। लेकिन अभी इस कब्जे को हटाने पर बात चल रही है दरहशल यह जमीन दोनों देशों के बीच नोमैन्सलैंड में है और नेपाल इसपर अपना दावा करता आ रहा है।