खबर लद्दाख से है। जहां भारत और चीन के बीच तनाव कम होने कि खबरें आ रही है।दोनों देशों के बीच अब तनाव को कम करने को लेकर सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि लद्दाख में चीन की सेना डेड से दो किलोमीटर पीछे हट गई है। दोनों देशों ने विवादित स्थलों से अपनी अपनी सेनाओं को पीछे करने को लेकर सहमति जताई है।उसके बाद खबर अाई की चीन ने अपनी सेना को विवादित स्थल से डेड से दो किलोमीटर पीछे हटा लिया है।लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है।जिससे दोनों देशों के बीच शांति बनी रहे
बताया जा रहा है कि भारत के एनएसए अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री के बीच बातचीत हुई और उस बातचीत का पॉजिटिव रिजल्ट निकला और अब दोनों देशों की सेना विवादित स्थल से पीछे हटने को राजी हो गई है।बताया जा रहा हैं कि चीन की सेना तो विवादित स्थल से डेड से दो किलोमीटर पीछे हट भी गईं है।एनएसए अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री के बीच दो घंटे तक बातचीत हुई और बातचीत में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दोनों देशों के बीच जारी सीमा तनाव को ख़तम करने को कहा| यह भी पढ़े:Garhwal Rifles: देश रक्षा की कसम खाकर 192 जवान भारतीय थल सेना में हुए शामिल
आपको बता दे गलवान घाटी में दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें हमारे 20 सैनिक शहीद हुए थे लेकिन इस झड़प में हमारे जवनो ने चीन के 43 से भी ज्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था तब से ये सीम विवाद और भी बड़ गया था।लेकिन अब एनएसए अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच 2 घंटे तक हुई बातचीत में सीमा तनाव को ख़तम करने के उपर बात हुई है बताया जा रहा है कि इस बातचीत है बाद चीन के सैनिक लद्दाख में डेड से दो किलोमीटर पीछे हट गए है।और चीन के सेना ने अपने टेंट भी समेट लिए है।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par