वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) में भारत और चीन के बीच अब तनाव थोड़ा बहुत कम जरूर हुआ है। लेकिन अभी भी तनाव पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है और भारतीय सेना ओरी तरह से चौकन्ना है। क्योंकि चीन और भरोसा करना इतना आसान नहीं है। उसी भरोसे का नतीजा हमने पिछले महीने देख ही लिया था। जब चीन ने अचानक भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ शुरू कर दी जिसमें सेना के 20 जवान शहीद हुए थे। लेकिन अब ऐसा न हो इसके लिए भारत ने पूरी तैयारी कर रखी है। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक लद्दाख की यात्रा की। उसके बाद 17 जुलाई शुक्रवार को खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दो दिन के लिए लद्धाख और जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं।
रक्षा मंत्री आज शुक्रवार सुबह CDS बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएस नरवणे के साथ लेह पहुंचे थे। इसके बाद वे लद्दाख की की ओर रवाना हुए जहां रक्षा मंत्री ने जवानों के साथ बातचीत की और उनका हौसला भी बढ़ाया। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “चीन के साथ सीमा विवाद पर बातचीत अभी भी जारी है। हम इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बात की मैं कोई गारंटी नहीं दे सकता कि इसका हल कहाँ तक निकल सकता है।” राजनाथ सिंह ने सेना का हौलसा बढ़ाते हुए यह भी कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत की एक इंच जमीन भी नहीं ले सकती है। हालांकि उन्होंने चीन और भारत के विवाद को बातचीत से सुलझाने की ओर जोड़ देते हुए कहा कि यदि बातचीत से दोनो देशों के बीच तनाव खत्म हो सकता है तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। यह भी पढ़े: कैप्टन अमेरिका के बाद अब स्पाइडरमैन ने भी ब्रिजर वॉकर की सराहना की, कहा तुम्हारी छोटी बहन तुम्हे बड़े भाई के रुप में पाकर बहुत भाग्यशाली है
Talks are underway to resolve the border dispute but to what extent it can be resolved I cannot guarantee. I can assure you, not one inch of our land can be taken by any power in the world. If solution can be found by talks, there is nothing better: Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/5LGtQX61jd
— ANI (@ANI) July 17, 2020
रक्षा मंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि “मुझे यहाँ आप सभी जवानों से मिलकर बहुत खुशी है। लेकिन पिछले महीने चीन के साथ हिंसक झड़प में हमारे कुछ जवान शहीद हुए थे, इससे मैं दुखी भी हूँ और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।” इसके साथ साथ रक्षा मंत्री ने CDS बिपिन रावत और आर्मी चीफ नरवणे के साथ मिलकर लुकांग में आईटीबीपी (ITBP) के जवानों से बातचीत की और उन्हें मिठाईयां भी खिलाई।
Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh interacts with Indian Army & ITBP personnel at Lukung, along with Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and Army Chief General MM Naravane. pic.twitter.com/Q9bDjK7gI3
— ANI (@ANI) July 17, 2020