जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर किया हमला,हमले में 1 जवान शहीद,3 जख्मी,1 स्थानीय नागरिक की मौत

0
Terrorist attack on crpf in jammu and kashmir
इस तस्वीर में जवान बच्चे को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए जिससे बचे की जान को कोई खरता ना हो

खबर जम्मुं कश्मीर से आ रही है।जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने बुधवार सुबह सीआरपीएफ की गस्ती दल कर हमला किया है।आतंकियों की तरफ से करी गई फायरिंग में हमारे 4 जवान घायल हो गए हैं।वहीं इस आतंकी हमले में हमारा एक घायल जवान शहीद हो गया है।आतंकी फायरिंग में एक आम नागरिक की भी मौत हुई है।वहीं इस आतंकी हमले में हमारे 2 जवानों की हालत नाजुक बताई जा रही है।वहीं आतंकी हमले में जिस आम नागरिक की जान गई उसके साथ उसके 3 साल का बच्चा भी था उसको सुरक्षाबलों ने अपने सूझ बुज से गोली लगने से बचा लिया और अपने कब्जे में लेे लिया है।सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Terrorist attack on crpf in jammu and kashmir
इस तस्वीर में आतंकियों ने बच्चे के पिता को मार दिया।लेकिन इस 3 साल के बच्चे को सीआरपीएफ के जवान ने मौके पर वहां से हटा दिया और बच्चे को अपने कब्जे में ले लिए
Terrorist attack on crpf in jammu and kashmir
इस तस्वीर में जवान बच्चे को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए जिससे बचे की जान को कोई खरता ना हो
Terrorist attack on crpf in jammu and kashmir
इस तस्वीर में बचे को सुरक्षित गाड़ी में बिठा दिया गया है।

यह भी पढ़े:Breaking News: भारतीय सेना ने लद्दाख भेजी 3 डिवीजन आर्मी,यानी कि 45 हजार जवान

इस साल सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में 128 आतंकियों को मार गिराया है।ये जानकारी मंगलवार को जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी है।जिसमे दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकियों में 70 आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे।और 20-20 आतंकी जेश ए मोहम्मद और लश्करे ए तैयबा के थे।और बाकी और संगठनों के थे जिनको सेना ने इस साल मारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here