जैसे जैसे दुनिया में विज्ञान और टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है वैसे वैसे हम मोबाईल के गुलाम होते जा रहें हैं। पढ़े लिखे होने के बावजूद भी हम फ़ोन में जाने अनजाने में कुछ ऐसे ऐप का भी उपयोग भी करते जा रहें हैं जो हमारे लिये न केवल समय का नुकसान कर रहे हैं बल्कि चीन जैसे देशों को अपने डेटा से संबंधित जानकारी भी दे रहें है। चलिए एक काम तो हमारी सरकार ने अच्छा कर दिया 59 चीनी ऍप्स को बंद करके।
राजधानी दिल्ली : देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा माने जाने वाले 42 चायनीज़ एप्पलीकेशन को भारतीय सरकार ने 2017 में हुए डोकलाम विवाद के कारण बंद कराने का फैसला लिया था।दरहशल सोमवार को जो 42 चीनी एप्प्स भारत ने बैन किये हैं। उनमें से 38 ऍप्स वह भी शामिल हैं जिनको 24 नवम्बर 2017 को डोकलाम विवाद को लेकर बन्द करवाने को लेकर बात रखी गयी थी। भारत के रक्षा मंत्रालय ने सेना से आग्रह किया कि अपने अपने मोबाइल फ़ोन चाहे ऑफिसियल या personal दोनों से ये सभी ऐपो को डिलीट किया जाय साथ ही फ़ोन को फॉर्मेट करने की बात भी रखी गयी थी।दिसंबर 2015 में राजधानी में दिल्ली में वाय फ़ाय ओर ब्लुटूथ को लेकर चीनी हैकर्स से खतरे को देखते हुए रोक लगा दी गयी थी। चीन के बढ़ते मोबाइल फोन्स के प्रभाव से सेना ने बताया कि ये एप्लिकेशन चीनी फोनो में पहले से ही इनस्टॉल रहती हैं और इनको अनइंस्टाल करना असंभव होता है।
यह भी पड़े: Breaking News: भारत और नेपाल सीमा पर SSB ने बड़ाई अपने जवानों संख्या, SSB ने कर दी जवानों कि संख्या डबल