CRPF से बर्खास्त होने के बाद जवान ने बना ली अपनी गैंग, करने लगा गलत काम, पुलिस ने धर दबोचा….

0
The CRPF jawan who was dismissed from service made a gang of theft

आपको बता दें कि 23 अगस्त को गुना शहर के भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले शर्मा परिवार के मकान में चोरी की बड़ी वारदात की ख़बर सामने आयी थी। इस दौरान पुलिस द्वारा जब स्थानीय लोगों में से चोर को खंगालने की कोशिश करी गई तो पता चला कि अपराधी कोई बहार का ही है। इन अपराधियों द्वारा महाराष्ट्र के कुरुक्षेत्र से लेकर औरंगाबाद तक वारदातों को अंजाम दिया गया है। आरोपी किराया पे कार और मोटरसाइकिल लेते थे। कुछ इसी तरीक़े का तरीक़ा गुनाह के भगत सिंह कॉलोनी में भी अपनाया गया। लेकिन गुना पुलिस ने काफ़ी मशक़्क़त के बाद अपराधियों को गिरफ़्तार कर ही लिया।

मामले की जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरोह का सरगना सुनील कुमार कुरुक्षेत्र का रहने वाला है और अफीम संबंधी एक मामले में जेल जाने की वजह से सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने सोनीपत और उत्तर प्रदेश मेरठ के एक व्यक्ति के साथ ग्रुप बनाया और सुनसान घरों को निशाना बनाया। यह आरोप देश भर में ख़ाली मकानों को ढूंढते थे और मेरठ निवासी उन पर लगे तालों को तोड़ देता था।

पुलिस की जाँच के बाद पता चला कि आरोपी जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे उसका वह दिनभर का 2 हज़ार रुपये किराया देते थे। पुलिस ने जब सरगना सुनील कुमार को पकड़ा तो उसके पास से एक पिस्टल, 20 जिंदा राउंड कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्वालियर से गुना आ रहा था। इसी दौरान उसे मोबाइल नेटवर्क के आधार पर हाइवे पर स्थित एक होटल से पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा अभी भी आरोपियों से पूछताछ जारी है संभावना है कि काफ़ी बड़ी सनसनीख़ेज़ का ख़ुलासा हो सकता है।

READ ALSO: शादीशुदा महिला को चढ़ा इश्क का बुखार, पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here