
भारतीय सेना के अधिकारी के असल जिंदगी पर फिल्म बनाने के लिए मांगी गई थी एनओसी,लेकिन सेना की छवि खराब कर सकती थी ये फिल्म बताकर नहीं मिली NOC. भारतीय सेना से संबंधित कई फिल्में बॉलीवुड में बनाई गई है।इन फिल्मों को बनाने के लिए डायरेक्टर को सेना और रक्षा मंत्रालय से सहमति लेनी होती है।यह सबसे जरूरी होता है।
अब बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर ओनिर कश्मीर भी असल जिंदगी पर आधारित एक भारतीय सेना के जवान पर फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन इस फिल्म के आइडिया को यह कहकर राज्यमंत्री ने रिजेक्ट किया है कि यह भारतीय सेना की छवि खराब कर सकती ।इस वजह से इसे भारतीय सेना की एनओसी देने से मना कर दिया गया है।तो अब यह फिल्म नहीं बन सकती है। इस बार एनओसी के लिए भारतीय सेना के पास कुल 18 फिल्में पहुंची जिनमें से 2 फिल्मों के आइडियाज को रिजेक्ट कर दिया गया।
वहीं संसद में इस बारे में चर्चा हुई तो सांसद वरुण गांधी ने सवाल पूछा था कि किस आधार पर एनओसी नहीं दी जा रही है।तो इसके जवाब में रक्षा राज्यमंत्री ने कहा है कि इस फिल्म से भारतीय सेना की छवि भी खराब हो सकती है।यही कारण है कि डायरेक्टर ओनिर की इसके लिए भारतीय सेना की तरफ से एनओसी नहीं दी गई ।
So a soldier and a local girl ( like Yahaan)! Would be ok. But a Gay man can’t have any sentiments. Homophobia shows it’s ugly face https://t.co/qwxp7LyXzl
— অনির Onir اونیر ओनिर he/him (@IamOnir) February 11, 2022
इस सब के बाद सोशल मीडिया पर डायरेक्टर ओनिर ने काफी नाराजगी जताई। फिल्म एक भारतीय सेना के एक अधिकारी के ऊपर है,जिनकी पोस्टिंग कश्मीर में होती है।वहां उस अधिकारी के एक कश्मीरी युवक से समलैंगिक संबंध बन जाते है।वहीं भारतीय सेना सोचती है कि इस फिल्म के कॉन्सेप्ट से आर्मी के अधिकारियों की छवि खराब हो सकती है।साथ ही इससे बहुत से सुरक्षा संबंधी सवाल भी खड़े हो सकते हैं।