संयुक्त सैन्य कमान तैयार करने में आ रही है अड़चन, कमेटी का किया गया गठन, पढ़िए पूरी खबर….

0
Top committee constituted to overcome the hurdle in integrated military commands

कुछ समय पहले से एक संयुक्त सैन्य कामन को बनाने की बात सामने आई थी, जो चीन और अमेरिका की दर्ज पर तैयार किया जाना है। लेकिन जानकारी के मुताबिक भारत में संयुक्त सैन्य कमान के गठन में कुछ देरी हो सकती है, इसके गठन में लागातर कई तरह की अड़चनें आ रही है। कुछ मुद्दे में गृह और वित्त मंत्रालय की हामी होनी चाहिए। इसके अलावा अभी कई ऐसे मुद्दे भी है जिनसे सेना के अभी तीनों अंग सहमत नहीं हुए है।

यह मतभेद तब बड़े जब पिछले हफ्ते ही गृह मंत्रालय में एक प्रेजेंटेशन दिया गया। इस प्रोजेक्शन के बाद वायु सेना के अधिकारी अलग-अलग थिएटर कमांड में अपने अधिकार बंटने की बात को लेकर संतुष्ट नहीं थे। इन मुद्दों पर चर्चा करने और अपने मतभेदों को दूर करने के लिए अब एक कमेटी का गठन किया गया। आपको बता दे इस कमान के तहत सेना के तीनों अंग किसी भी युद्ध में एक साथ रणनीति बना सकती है।

अंग्रेजी अखबार Times of India के मुताबिक इस कमान में तीनो सेना यानि वायु सेना, थल, और जल सेना के उप प्रमुख के अलावा मंत्रालय और रक्षा के कई प्रतिनिधि और सैन्य कमान के प्रमुख भी शामिल है। सूत्रों से पता चला है कि इस कमेटी के द्वारा कमान का पूरा ढांचा तैयार किया जायेगा। साथ ही अन्य मतभेदों पर भी चर्चा कर एक नोट फाइल भी तैयार की जाएगी और इसे सुलझाने की कोशिश भी जरूर होगी। इसके बाद इस फाइल को जल्दी ही सुरक्षा मामलों की समिति के पास फाइनल अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा।

इसके अलावा या भी खबर मिली है कि पाकिस्तान से लगे पश्चिमी और उत्तरी बॉर्डर पर तीन ‘लैंड थिएटर कमांड’ का गठन किया जाएगा। साथ ही इसे पूर्वी सीमा पर चीन के साथ लगे बॉर्डर के लिए भी जल्द तैयार किया जाएगा। इस संयुक्त सैन्य कमान के बन जाने देश का खर्चा तो बचेगा ही लेकिन यह देश के लिए बहुत अहम भूमिका भी निभायेगा। साथ ही अब कमेटी के गठन के बाद वित्त मंत्रालय का काम भी जल्दी ही अच्छा खासा बढ़ जाएगा.

READ ALSO: यहां 25 मिनट में एक महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म, लेकिन मां नहीं है बिल्कुल भी खुश, जानिए आखिर क्यों….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here