जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर से घुसपैठ कर रहे दो आतंकी ढेर, 1.5 लाख रुपये के भारतीय और पाकिस्तानी नोट भी हुए बरामद

0
Two terrorist trying to infiltrate were killed in jammu kashmir nougam sector

भारतीय सेना ने शनिवार को दो आतंकियों को मारकर, उनके द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। आतंकवादी जम्मू और कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। दोनो आतंकवादियों ने रोधी बाड़ (anti-infiltration fence) को काटकर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन दोनों भारतीय सैनिकों के हाथों मारे गए।

जीओसी 19 डिवीजन के मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि “आज, नौगाम सेक्टर में एलओसी पर हमारे सैनिकों ने क्षेत्र में पाकिस्तानी पोस्ट से होने वाले संदिग्ध हलचल का पता लगाया। हमे घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों का पता चला जो रोधी बाड़ को काटकर प्रवेश कर रहे थे। हमने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया।”

उन्होंने यह भी कहा कि “मारे गए आतंकवादियों से कुछ हथियार भी बरामद हुए। उनके पास 2 AK असाल्ट राइफल, एक पिस्तौल, मैगज़ीन ग्रेनेएड भी बरामद हुए। आतंकियों के पास से सिर्फ हथियार बल्कि भारतीय और पाकिस्तानी करेंसी में 1.5 लाख रुपये भी बरामद किए गए इस क्षेत्र को आतंकवाद से मुफ्त करने के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।”

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में एक ही शादी समारोह में शामिल 35 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव,पूरे इलाके में मचा हड़कंप

अधिकारी ने कहा कि “इनपुट से पता चलता है कि सीमा के उस पार कम से कम 250 से 300 आतंकवादी भारत में प्रवेश करने के लिए तत्पर है।” बताया जा रहा है कि लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव का फायदा उठा कर पाकिस्तान ज्यादा से ज्यादा आतंकवादी भारतीय सीमा में भेजने की पूरी पूरी कोशिश में जुटा हुआ है। हाल ही के दिनों में घाटी में सुरक्षा बलों के ऊपर आतंकियों ने कई हमले किये हैं। विशेष रूप से CRPF को निशाना बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here