दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 400 से अधिक कोविद -19 संक्रिमितों की संख्या और बड़ी है जिसके चलते राजधानी के कोविद -19 की गिनती अब 15,000 के आंकड़े के करीब पहुंच गयी है। पिछले चार दिनों में राजधानी दिल्ली में 11 कोविद -19 के कन्टेनमेंट ज़ोन्स ग्रीन जोन में बदल गयी हैं और कुछ ऐसे रेड ज़ोन्स भी है जो पिछले कुछ दिनों में ऑरेंज जोन में तब्दील हुए हैं। कन्टेनमेंट जोन से जो क्षेत्र ग्रीन जोन में बदले हैं उनमें नवाबगंज क्षेत्र भी है जहां लगभग 6,500 लोग रहते हैं। इसके अलावा साकेत का संगम विहार और डीओलि (Deoli) एक्सटेंसन, खिड़की एक्सटेंसन, चिराग दिल्ली का जैन मोहल्ला और मॉडल टाउन पुलिस कॉलोनी भी कन्टेनमेंट जोन से ग्रीन जोन में बदल गयी हैं।
हालांकि इन क्षेत्रों का कन्टेनमेंट जोन से ग्रीन जोन में बदलने का यह मतलब नहीं है कि अब राजधानी में कोरोना वायरस के केस कम हो गए हैं। क्योंकि अब कुछ नए इलाके ऐसे हैं जो कन्टेनमेंट ज़ोन्स में तब्दील हो रहे हैं और वहां नए हॉटस्पॉट्स भी बन रहे हैं जिसके कारण कोरोना संक्रिमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। राजधानी में अभी भी 90 के आस पास सक्रिय कन्टेनमेंट जोन हैं जिनमें से 50 तो केवल रेड जोन में ही है।
दिल्ली में 12 और लोगों की बीमारी से मौत हो गई जिन्हें मिलाकर अब तक कोरोनोवायरस के कारण दिल्ली में 288 लोगों की जान गई है। शहर का कोविद-19 काउंट 14,465 है। अच्छी खबर यह है कि उनमें से लगभग 48% मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 183 और मरीजों के ठीक होने की खबर मिली है। बचे 7,223 में से केवल 2,092 मरीज ही ऐसे हैं जिनका सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। बाकी बचे मरीजों की हालत ज्यादा खराब नहीं है इसलिए उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। लेकिन 185 मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें इलाज के लिए आइसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है जबकि 27 मरीज वेंटिलेटर पर है।