- दिल्ली सरकार ने अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को दी चेतावनी
- सरकार ने आदेश दिया कि रोजाना शाम 5 बजे तक सभी अस्पताल email के जरिये कोरोना रिपोर्ट भेजेंगे
- ऐसा न करने पर केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी
दिल्ली सरकार ने रविवार को आदेश जारी कर अस्पतालों और दूसरे स्वास्थ्य संस्थानों को चेतावनी दी है, दिल्ली सरकार की इस चेतावनी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की रिपोर्ट देने में अगर अस्पतालों ने किसी भी तरह की देरी की तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, दरअसल कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या छुपाने में दिल्ली सरकार पर आरोप लगे थे जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने यह कदम उठाया है, इस सिलसिले में एक मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी की गई है, आपको बता दे दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने एक मानक संचालन प्रक्रिया यानी SOP के साथ ये आदेश जारी किया है, SOP के तहत सभी कोविड-19 अस्पतालों और संस्थानों को संक्रमण से होने वाली मौत की रिपोर्ट रोजाना शाम 5 बजे तक जिला और राज्य निगरानी इकाइयों को email के जरिये भेजनी होगी।
दरअसल केजरीवाल सरकार पर यह आरोप लगा था कि वो दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत और कोरोना के नए मरीजों की खबर छुपा रहा है और ये आरोप इसलिए लग रहे थे क्योंकि 3 मय के बाद से ही दिल्ली सरकार ने अपनी वेबसाइट पर कोरोना से जुड़ी कोई भी अपडेट नहीं किया था हालांकि दिल्ली सरकार रोज व्हाट्स एप्प और ट्वीट द्वारा रोजाना की खबर अपडेट जरूर करती थी जिसके चलते अब केजरीवाल सरकार ने सभी अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को email द्वारा रोजाना शाम 5 बजे तक सरकार को कोरोना अपडेट भेजने का आदेश दिया है।