दिल्ली के 23 अस्पतालो में कोरोना वारियर्स हो गए है कोरोना संक्रमित, तो वहीं इलाज के बाद कई लोग अपना ब्लड प्लाज़्मा दान भी कर रहे हैं

0
  • AIIMS, सफदरजंग और राजीव गांधी जैसे अस्पतालों में भी डॉक्टर्स, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ पाए गए संक्रमित
  • अब तक देश में 29454 मामले और 934 मौत हो गयी है जबकि दिल्ली में 3108 कोरोना संक्रमित और 454 मौते हो चुकी है
  • दिल्ली के नरेला क्वारंटाइन सेंटर में कई ठीक हो चुके मरीज आ रहे हैं ब्लड प्लाज़्मा डोनेट करने

देश में अब कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं राजधानी दिल्ली के अस्पताल भी कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूते नहीं है, अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर्स, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ भी इस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं, दिल्ली में 23 अस्पताल ऐसे हैं जहाँ डॉक्टर्स, नर्सेज और मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रिमित पाए गए हैं जिनमें मुख्य रूप से AIIMS, सफदरगंज और राजीव गांधी जैसे अस्पताल भी शामिल है। आपको बता दें देश में अब तक 29 हज़ार से ज्यादा मामले आ चुके है जबकि 934 लोगो की मौत हो चुकी है और वहीं दिल्ली के अंदर 3108 मामले आ चुके है तो 54 लोगो की मौत भी हुई है।

अब तक राजधानी दिल्ली के अंदर 200 से ज्यादा कोरोना वारियर्स संक्रमित हो चुके हैं और उनमें से कुछ का होम क्वारंटाइन है और कुछ का इलाज चल रहा है, वहीं चिंताजनक बात यह है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 190 मरीज कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं हालांकि अच्छी खबर यह है कि पिछले 48 घंटों में दिल्ली में एक भी कोरोना से मौत नहीं हुई है जबकि कुल 877 लोग ठीक भी हुए हैं। कई लोग दिल्ली में ऐसे है जो पहले संक्रिमित थे लेकिन इलाज के बाद ठीक होने से कई लोग नरेला क्वारंटाइन सेंटर में भारी संख्या में अपना ब्लड प्लाज़्मा दान करने आ रहे हैं, इसलिए अब ऐसा कह सकते हैं कि प्लाज़्मा थेरेपी का इस्तेमाल अगर ज्यादा मात्रा में होगा तो ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here