दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और वीरता पुरस्कार से सम्मानित संजीव कुमार यादव की कोरोना से हुई मौत…

0
Delhi police Inspector sanjeev kumar yadav dies of covid-19

दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर, जो एन्टी टेररिस्ट स्क्वाड (स्पेशल सेल) के साथ तैनात थे, बुधवार को कोरोनोवायरस बीमारी से दक्षिणी दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में में उनकी मौत हो गयी। आपको बता दें, 18 जून से उसका इलाज चल रहा था। इंस्पेक्टर का नाम संजीव कुमार यादव था। उन्हें जनवरी में ही वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उन्हें दो प्लाज्मा थैरेपी भी दी गई, लेकिन वह बच नहीं पाए।

स्पेशल सेल ऑफिसर्स ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों ने हर संभव प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद भी यादव को बचाया नही जा सका। जॉइंट कमिशनर ऑफ पुलिस, नीरज ठाकुर ने कहा कि “दो प्लाज्मा थेरेपी देने के अलावा, डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे लाइफ सेविंग ट्रीटमेंट भी दिए। लेकिन इंस्पेक्टर यादव वायरल के संक्रमण से ठीक नहीं हो पाए।”

यह भी पढ़े: जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर किया हमला,हमले में 1 जवान शहीद,3 जख्मी,1 स्थानीय नागरिक की मौत

इंस्पेक्टर यादव स्पेशल सेल के दक्षिण-पश्चिमी रेंज में तैनात थे। बुखार और कोविड-19 से संबंधित लक्षणों की शिकायत के बाद उन्हें 16 जून को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके अगले दिन उनका कोविड-19 की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी। उसके बाद उन्हें 18 जून को साकेत के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यादव के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि “इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव की मृत्यु पर मेरी गहरी संवेदना, जिनकी कोविड-19 की मृत्यु हुई। वह एक बहुत बहादुर पुलिसकर्मी और वीरता पुरुष्कार पाने वाले इंस्पेक्टर थे। उनकी मौत से दिल्ली पुलिस को बड़ा नुकसान हुआ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here