- रिसभ पंत ने लोगो से की घरों में रहने की अपील
- उन्होंने कहा एक छोटी सी गलती मैच का डायरेक्शन बदल सकती है
- उसी तरह कोरोना से लड़ने के लिए एक एक कदम हार जीत का फर्क ला सकती है
पंत का साफ कहना है कि एक छोटी सी गलती हुई, कैच या स्टंपिंग छूटा तो मैच की डायरेक्शन बदल जाती है ठीक इसी तरह हमारी एक छोटी सी गलती कोरोना और देश की इस लड़ाई में हार या जीत का फर्क बन सकती है साथ ही पंत का यह भी कहना है कि सिर्फ जरूरी सामान के लिए ही घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हमें एक साथ मिलकर इस लड़ाई को जीतना है।
कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसने पूरी दुनिया को थाम लिया है यहां तक कि इसने खेल जगत को भी बंद करवा रखा है और टीम इंडिया के स्टार्स खिलाड़ी भी इन दिनों घरों में कैद है, टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के वीडियोस सामने आ रहे है जिसमे कोई कोरोना के खिलाफ जंग में लोगो को सचेत किया जा रहा है ऐसी ही एक पहल रिसभ पंत ने की है जिसमे उन्होंने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया है और लोगो से अपील की है कि वो दिल्ली पुलिस का सहयोग करें, आपको बता दे दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है
अगर बात करें तो लॉकडाउन से देश का गरीब वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और इन लोगो के सामने खाने-पीने की चुनौती है और ऐसे में हम अगर सही से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़े तो देश मे हालात जल्दी सुधर सकते हैं जिसका सबसे ज्यादा फायदा आम लोगो को होगा और उन्हें फिर से रोजगार मिल सकेगा, वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने क्रिकेटर्स का सहारा लिया हो क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने लॉकडाउन के शुरुआती दौर में धोनी की वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में महज कुछ इंच से रन आउट होने वाली फोटो शेयर की थी जिसमे धोनी क्रीज़ पर नहीं पहुंच पाए थे और ठीक इसी तरह दिल्ली पुलिस द्वारा संदेश दिया जा रहा है कि लक्ष्मण रेखा के अंदर रहिये और घर मे सुरक्षित रहिये।