कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। दिन प्रतिदिन देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। रोज हज़ारों लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है। जिसके बाद ऐसे लोगों को या तो होम क्वारन्टीन कर दिया जाता है या फिर अस्पताल में भर्ती। लेकिन जरा सोचिए क्या होगा यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिख रहे हो और फिर भी उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। ऐसे ही एक चोंका देने वाली खबर दिल्ली से सामने आई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती एक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। चोंका देने वाली बात यह है कि महिला को बार बार बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। लेकिन जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी। हालांकि महिला की उम्र 80 वर्ष थी। लेकिन फिर भी महिला को सांस लेने में दिक्कत और बुखार शिकायत सामने आ रही थी। इसके बाद कुल 4 बार महिला का कोरोना टेस्ट करवाया गया। और हर बार महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी। अंत में महिला की एंटीबॉडी से पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है।
इसपर एम्स के डॉक्टर विजय गुर्जर ने ट्वीट कर बताया कि महिला को सांस लेने में दिक्कत और बुखार की सिखायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका 25 जून से लेकर 7 जुलाई तक कुल चार बार कोरोना टेस्ट किया गया। हर बार रिपोर्ट नेगेटिव आयी। हालांकि एक्सरे और सिटी स्कैन की रिपोर्ट को मध्यनजर रखते हुए डॉक्टरों को महिला में कोरोना मौजूद होने का शक था। और उसी आधार पर उनका इलाज भी किया गया।
Policy makers must understand the fact that it’s evolving pandemic
Negative reports can’t rule out possibility of #COVID19
Clinical presentation& findings are most important#CoronaWarriors families deserve respect not discrimnation @ArvindKejriwal@drharshvardhan @ICMRDELHI pic.twitter.com/QEpzgCJSSE— Dr. Vijay Gurjar (@docvjg) July 8, 2020
यह भी पढ़े: कानपुर हत्याकांड आरोपी विकास दुबे हुआ गिरफ्तार, उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन कर रहा था
जब डॉक्टरों ने बुजुर्ग की एंटीबाडी की जांच कराई तो सब हैरान रह गए। रिपोर्ट से पता चला कि उनके शरीर में एंटीबॉडी पहले से ही बनी हुई थी। और यही कारण था कि उनकी रिपोर्ट बार बार नेगेटिव आ रही थी। डॉक्टरों के अनुसार, किसी के भी शरीर में एंटीबाडी बनने में कम से कम 5 से 7 दिन का समय लगता है। आपको बता दे, एंटीबाडी शरीर में कोरोना के संक्रमण से लड़ने में सहायक है। महिला को लगातार 10 दिनों तक अस्पताल में डेक्सामेथासोन की दवा दी गयी थी। हालांकि अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी है। आपको बता दे, कोरोना से लड़ने के लिए डेक्सामेथासोन दवा के इस्तेमाल की इजाजत भारत सरकार ने हाल ही में दी थी।