- राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1600 से पार हुई
- उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा किसी भी स्टाफ का वेतन न रोक जाए
- बच्चों से दिल्ली का कोई भी स्कूल 3 महीने की फीस चार्ज नहीं करेगा
देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या ने अब रफ्तार पकड़ ली है देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या जहां 1600 से पार हो चुकी है तो वहीं 38 लोगो ने अपनी जान भी गवाँ दी है हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली में 2 हॉटस्पॉट में पिछले 15 दिनों से एक भी नए मामले सामने नही आये है लेकिन अभी भी दिल्ली में कुल 60 हॉटस्पॉट है।
इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने आज एक बयान दिया जिसमे उन्होंने राजधानी में हर स्कूल को चाहे वो प्राइवेट स्कूल ही क्यों न हो उन्हें कुछ सख्त निर्देश दिए हैं
1- लोकडौन के दौरान किसी भी प्राइवेट स्कूल को फीस बढ़ाने की जरूरत नहीं है
2- कोई भी स्कूल बच्चों के माता पिता से 3 महीने की फीस चार्ज नही करेगा।
3- सभी स्कूल केवल हर महीने एक ही महीने की ट्यूशन फीस मांग सकेंगे
4- ऑनलाइन क्लास से किसी भी बच्चे का नाम नही हटाया जाएगा
5- राजधानी में किसी भी स्कूल को ट्रांसपोर्ट चार्ज लेने की इजाजत नहीं है
उपमुख्यमंत्री ने यह भी साफ कह दिया है कि राजधानी के सभी स्कूल चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी सभी स्टाफ को चाहे वो टीचिंग या नॉन टीचिंग का हो, कॉन्ट्रैक्ट या आउटसोर्स किया गया हो, उन सभी को समय पर सैलरी उपलब्ध कराना स्कूलों की जिम्मेदारी होंगी, उन्होने यह भी कहा कि अगर किसी स्कूल के पास पैसो की कमी आती है तो वो अपनी अपनी पेरेंट्स संस्था से पैसे लेके कमी को पूरा करें परंतु पैसो की कमी की वजह से किसी भी स्टाफ की सैलरी नहीं रोकी जानी चाहिये।