- बॉलीवुड के तीनों खांस के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा
- साल 2018 में तीनों खांस की मूवीज हुई फ्लॉप
- दर्शकों ने इनकी फिल्मों से जितनी उम्मीदें लगाई हुई थी कोई भी उन उम्मीद पर खड़ा नहीं उतरा
जब भी बात होती है बॉलीवुड के खांस की तो सबसे जुबां पर तीन नाम सबसे पहले आते हैं सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और आमिर खान (Amir Khan)। इन तीनो खान ने बॉलीवुड में पिछले 2 दशक से ज्यादा राज किया है लेकिन अब बॉलीवुड में कुछ नए सितारे भी आ गए हैं जो इन तीनो खांस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इन नए सितारों में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर जैसे कई और सितारे हैं जो अपने अभिनय से लोगो का दिल जीत रहे हैं। आज हम आपको तीनो खांस की साल 2018 में रिलीज हुई मूवीज़ के बारे में बताएंगे जिन्होंने दर्शकों को काफी निराश किया।
सलमान खान (रेस 3)
रेमो डिसूजा द्वारा बनाई गई रेस 3 रेस सीक्वल की तीसरी मूवी थी इससे पहले रेस के 2 पार्ट बन चुके थे जिन्हें लोगो द्वारा काफी अच्छा रेस्पोंस मिला था। पहले 2 पार्ट की सफलता को देखते हुए तीसरा पार्ट बनाया गया लेकिन जब 15 जून 2018 को रेस 3 रिलीज हुई तो लोगो को मूवी से जितनी उम्मीद थी मूवी उतनी खास नहीं थी। सलमान खान की रेस 3 ने भले ही बॉक्स आफिस पर लगभग 300 करोड़ की कमाई की हो लेकिन इसकी IMDb रेटिंग 10 में से केवल 2 थी।
शाहरुख खान (जीरो)
साल 2018 के दिसंबर में रिलीज हुई फ़िल्म जीरो शाहरुख खान की सबसे महँगी बजट वाली फिल्म थी। जीरो फ़िल्म को बनाने में ही 200 करोड़ रुपये लग गए थे। फैंस काफी उत्साहित थे कि वो अपने चहेते स्टार शाहरुख खान को पहली बार बौने के किरदार में देखेंगे लेकिन जैसे ही फ़िल्म रिलीज़ हुई इसने सभी फैंस को निराश किया। जीरो फ़िल्म ने बॉक्स आफिस पर केवल 186 करोड़ रुपये कमाए जबकि फ़िल्म बनी ही 200 करोड़ रुपयों में थी, शाहरुख की जीरो फ़िल्म के बाद से कई लोगों ने कहा कि शाहरुख का फिल्मी करियर अब समाप्त हो चुका है।
आमिर खान (ठग्स ऑफ हिंदुस्तान)
अमीर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर है। भले ही आमिर साल में एक ही फ़िल्म निकालते हो लेकिन वो अपनी उस एक फ़िल्म से ही दर्शकों का मन मोह लेते हैं, लेकिन उनका ये जादू साल 2018 में नहीं चला। 8 नवंबर 2018 में आमिर की फ़िल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान रिलीज हुई और बाकी दोनो खांस की फ़िल्म की तरह इस फ़िल्म ने भी दर्शकों को केवल निराश ही किया। फ़िल्म ने भले ही कुल 335 करोड़ की कमाई की हो लेकिन दर्शक आमिर की इस फ़िल्म से नाखुश थे।