- पिछले कुछ दिनों से टिक टॉक की रेटिंग में तेजी से गिरावट
- टिक टोक की रेटिंग 4.5 से गिरकर 1.2 हुई
- फ़ैसल सिद्दीकी द्वारा तेज़ाब हमले को बढ़ावा देने पर टिक टॉक ने किया उनका अकाउंट बेन
चीन क़े द्वारा फैलाए गये कोरोना वाइरस से आज देश विदेश में हाहाकार मचा हुआ है। वंही दूसरी ओर चीन द्वारा एक शार्ट कंटेंट टिक टोक (Tik tok) एप बनाया गया था जिसकी वजह से आज बहुत से गलत कामों को बढ़ावा दिया जा रहा है जो समाज के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से भारत में तेजी से टिक टोक को अनइंस्टॉल किया जा रहा है और देश के युवा इसे प्लेस्टोर पर केवल 1 स्टार रेटिंग दे रहे है। लॉक डाउन में जितनी तेजी से यह शार्ट कंटेंट ऐप आगे बढ़ रहा था आज उससे भी कई गुना तेजी से युवाओं के दृढ़संकल्प द्वारा इस ऐप की रेटिंग बहुत नीचे गिर चुकी है। टिक टॉक कि रेटिंग जँहा पहले 4.5 थी आज वो रेटिंग घटकर 1.2 हो गयी है। पिछले 6 दिनों में टिकटोक की रेटिंग 1.2 तक पहुंच चुकी है। 16 मई को टिकटोक की रेटिंग 4.5 थी जो 17 मई को घटकर 3.8 रह गयी, फिर 18 मई को 2.6 हुई तो 19 मई को 2.0, इसके बाद 20 मई को 1.3 आखिर में 21 मई को टिकटोक की रेटिंग (TikTok rating) अब 1.2 रह गयी है।
दरअसल आज से कुछ दिनों पहले यूट्यूब v/s टिकटोक (You Tube Vs Tik Tok) के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गयी थी। इसके बाद योयूट्यूब (You Tube) स्टार कैरी मिनाटी (Carri Minati) ने टिकटोकर्स के ऊपर एक रोस्ट (Roast) वीडियो बनाया। कैरी मिनाटी की इस वीडियो में एक हफ्ते के अंदर ही 73 मिलियन व्यूज (73 million views) आ गए थे। ये वीडियो दुनिया की पहली नॉन म्यूजिक (non music) वीडियो बनने जा रही थी जिसमें सबसे ज्यादा लाइक हो लेकिन उससे पहले ही यूट्यूब ने कैरी मिनाती की इस वीडियो को डिलीट कर दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी विवाद खड़ा हुआ और देश के अधिकतर युवा और मेमर्स (Memers) कैरी मिनाती के सपोर्ट में खड़े हो गए। तब से ही टिकटोक की रेटिंग दिन प्रतिदिन गिरती ही जा रही है।
यूट्यूब से कैरी की वीडियो को डिलीट हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ था कि टिकटोक पर फ़ैसल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) ने एक विडिओ अपलोड की जिसमे तेज़ाब हमले (Acid Attack) को बढ़ावा दिया गया है और यही कारण है कि टिक टॉक की रेटिंग (TikTok rating) काफी नीचे गिर गयी। हाल ही में टिकटोक ने आदित्या बिड़ला ग्रुप के एक सीनियर अधिकारी की नियुक्ति की है ताकि भारत समेत पूरी दुनिया में उनकी ब्रांड वैल्यू (brand value) बची रहे।