- माधुरी दीक्षित आज 53 साल की हुई पूरी, माधुरी का जन्म 15 मई 1967 को हुआ था।
- डॉ नेने और माधुरी की पहली मुलाकात माधुरी के भाई की एक पार्टी में हुई थी
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की एक्टिंग और खूबसूरती के चर्चे न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी है। माधुरी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है, जब माधुरी दीक्षित 3 साल की हुई तब उन्होंने कथक सीखना शुरू किया। करोड़ो दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है और माधुरी दीक्षित अब 53 साल की पूरी हो चुकी हैं। माधुरी दीक्षित ने 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन उनकी पहली फ़िल्म फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद माधुरी ने कई हिट फिल्में दी और वो बॉलीवुड की क्वीन बन गयी। माधुरी दीक्षित अपने करियर की बुलंदियों पर थी कि तभी उन्होंने अचानक डॉ श्रीराम नेने से शादी करने का फैसला लिया। आज हम आपको इस खास मौके पर माधुरी दीक्षित और डॉ नेने की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने बताया कि वो आखिर डॉ नेने से कैसे मिली? माधुरी ने कहा कि डॉ नेने से उनकी पहली मुलाकात भाई की पार्टी में हुई और माधुरी यह जानकर हैरान थी कि डॉ नेने को उनके बारे में कुछ भी नहीं पता था यहां तक कि वो यह भी नहीं जनते थे कि माधुरी एक अभिनेत्री है। जब माधुरी से यह पूछा गया कि उनकी और डॉ नेने की प्यार की शुरुआत कैसे हुई? तो माधुरी ने जवाब देते हुए कहा कि “भाई की पार्टी में बातचीत के दौरान नेने ने मुझसे पूछा कि क्या आप मेरे साथ पहाड़ों पर बाइक राइडिंग के लिए चलोगी? और जवाब में मैंने हाँ कर दी, फिर यहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।” माधुरी दीक्षित ने उसके बाद कुछ वक्त तक डॉ नेने को डेट किया और फिर बाद में दोनों ने 17 अक्टूबर 1999 में शादी कर ली।