अब तक पुलिस दो मनोचिकित्सक डॉक्टरों से सुशांत की दिमागी हालात के संबंध में बयान ले चुकी है

0
police has taken statements from two psychiatrist doctors regarding Sushants mental health

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को मनोचिकित्सक डॉ करसी चावड़ा का बयान दर्ज किया है। आपको बता दे, डॉ चावड़ा से सुशांत ने डिप्रेशन का इलाज करवाया था। चावड़ा दूसरे मनोचिकित्सक हैं जिनका बयान अभिनेता की मृत्यु के संबंध में दर्ज किया गया है।

इससे पहले, पुलिस ने एक अन्य मनोचिकित्सक का बयान दर्ज किया था। खबरों के अनुसार इनसे भी पुलिस ने एक बार फिर शुक्रवार को पूछताछ की थी। सुशांत ने डॉ चावड़ा से पहले अपना डिप्रेशन का इलाज इन्ही से करवाया था।

खबरों के अनुसार, यह बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों मनोचिकित्सको से अभिनेता के स्वास्थ्य और उनके द्वारा सुशांत को दिए हुए सलाह के बारे में पूछताछ की गई थी। हालांकि अभी पूछताछ की डिटेल्स सामने आई अभी बाकी है।

पिछले हफ्ते, जांच दल ने बॉलीवुड की शीर्ष प्रतिभा प्रबंधक रेशमा शेट्टी से पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक रेशमा से चार से पांच घंटे तक पूछताछ की गई। हालांकि उनसे भी क्या पूछताछ की गयी इसकी डिटेल्स सामने आई अभी बाकी है।

यह भी पढ़े: रुद्रप्रयाग के कंसिली गांव में बादल फटने से खेती को हुआ भारी नुकसान

आपको बता दें, रेशमा ने सलमान खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट और अन्य जैसे टॉप अभिनेताओं के खातों को संभाला है। वह अभिनेताओं द्वारा किये गए इंडोर्समेंट को भी संभालती है।

रेशमा बॉलीवुड की प्रमुख टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी मैट्रिक्स की प्रमुख है। सलमान खान की छवि और उनके द्वारा चलाये गए कैंपेन बीइंग ह्यूमन के पीछे भी रेशमा का बहुत बड़ा हाथ है। रेशमा ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस और कई फिल्मों की तरह सलमान को कई करोड़ के सौदों में भी मदद की। अब तक सुशांत की आत्महत्या के संबंध में 37 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here