- राणा दग्गुबती और मिहिका बजाज की सगाई हुई पूरी, जल्द ही होने वाली है शादी
- आज दोपहर को राणा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और मिहिका की तस्वीर की शेयर
- राणा की पिता ने कहा कि दिसंबर में हो सकती है दोनों की शादी
बाहुबली सुपरस्टार राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) उर्फ भल्लालदेव ने आज अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी और मिहिका बजाज (Mihika Bajaj) की सगाई सेरेमनी की तस्वीर शेयर की। राणा दग्गुबती ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ घण्टे पहले अपनी और मिहिका की एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की जिसमे लिखा था “एंड इट्स ऑफिसियल”। इसका मतलब यह है कि राणा और मिहिका की सगाई हो चुकी है और अब जल्द ही दोनो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। राणा और मिहिका की शादी दिसंबर में होगी, इस खबर की पुष्टि खुद राणा के पिता दग्गुबती सुरेश बाबू ने की है। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार दोनों बच्चों के लिए काफी खुश है और उन्होंने यह भी कहा कि दोनों की शादी इस साल के आखिरी में दिसंबर में होगी। दरअसल राणा और मिहिका दोनो एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं।
इससे पहले 12 मई को राणा दग्गुबती ने अपनी और मिहिका की एक फ़ोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था कि “और उसने हाँ कह दी”। इसके बाद दोनों को तमाम सितारों की तरफ से काफी बधाइयां भी मिली और इस लिस्ट में सबसे आगे सोनम कपूर थी। दरअसल सोनम कपूर और मिहिका दोनो काफी अच्छे दोस्त हैं और जब सोनम कपूर की भी शादी हुई थी तो मिहिका भी सोनम की शादी में मौजूद थी और यह भी स्पष्ट ही है कि दिसंबर में इन दोनों की शादी में सोनम कपूर भी जरूर मौजूद होंगी।