रिया चक्रवर्ती में उठाई सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच की मांग, ग्रह मंत्री से लगाई गुहार

0
Rhea chakraborty requests amit shah for CBI enquiry over sushants case

दोस्तों यूँ तो सुशान्त सिंह राजपूत का हमारे बीच से अचानक चले जाना बड़े आश्चर्य की बात रही लेकिन जो हो गया उसे अब बदल नही सकते। परंतु सुशान्त सिंह की मौत अभी भी लोगों के लिए एक अनसुलझी गुत्थी बनी हुई हैं। इसी बीच ख़बर आ रही है कि उनकी मौत के बाद उनकी गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सोशल साइट्स पर जमकर लपेटा जा रहा है। लेकिन अब रिया ने कुछ ऐसा किया है जो सुशान्त की फैन फॉलोइंग के लिए कारगर शाबित हो सकता हैं। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने भी सुशान्त के निधन के पीछे की असली कहानी की गुत्थी सुलझाने के लिए मामले को CBI को सौंपा है।

रिया ने गृहमंत्री अमितशाह को ट्वीट कर कहा है कि मैं सुशान्त सिंह की प्रेमिका रिया हूँ। सुशान्त के अचानक निधन को 1 महीने से ज्यादा हो चुका है मुझे गवर्मेंट पर पूरा विश्वास है कि हमारी मदद ज़रूर करेगी। बता दें कि उन्होंने ऐसा भी कहा है कि मैं पड़ताल शुरू करने के लिये विनम्र निवेदन करते हुए हाथ भी जोड़ती हूँ। रिया एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखती हैं कि मैं आपसे हाथ जोड़कर जांच के लिए गुहार लगा रही हूँ और जानना चाहती हूं कि आखिर सुशान्त सिंह ने क्यों यह कदम उठाया। यह भी पढ़े: बंद कमरे में मिली पति पत्नी की लाश, 2 साल पहले ही बंधे थे शादी के बंधन में

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करें…. Dainik circle news par

online maths coaching

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here