MNS महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की चेतावनी के बाद टी- सीरीज ने हटाया पाकिस्तानी सिंगर का गाना

0
T series removed Pakistani singer atif aslam song from YouTube

टी- सीरीज ने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का गाना अपने चैनल पर अपलोड कर दिया था।जो कि अब टी- सीरीज ने हता दिया है।आपको बता दे टी- सीरीज म्यूजिक कंपनी ने गाने को हटाने का फैसला महाराष्ट्र की राजनेतिक पार्टी MNS महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विरोध के बाद लिया है।आपको बता दें कि टी- सीरीज ने आतिफ असलम का किना सोना गाना जो की फिल्म मर जावा का था इसको टी- सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया था।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चित्रपट और सेना के प्रेसिडेट अमेय खोपकर ने टी- सीरीज को वीडियो नहीं हटाने पर बड़ा एक्शन लेने की चेतावनी भी दी थी।वहीं इसके बाद टी- सीरीज ने बताया कि ये गाना उनसे गलती से यूट्यूब पर अपलोड हो गया था

यह भी पढ़े:फिल्म निर्माता संजय मिश्रा ने सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म की घोषणा की जिसका नाम सुशांत है

टी- सीरीज ने एक लेटर दिया था जिसमे की टी- सीरीज नेनलिखा था कि को गाना हमसे अपलोड हुआ है वो।हमसे गलती से हुआ हैं।टी- सीरीज ने बताया कि इस गाने को उनके एक कर्मचारी ने गलती से अपलोड कर दिया था और उसको इस गलती का अंजाम पता तक नहीं था टी- सीरीज ने कहा हमें इसके लिए अफसोस है और हम इसके लिए माफी भी मांगते है|वहीं टी- सीरीज ने तसली देते हुए कहा कि आगे से ये गाना हमारे प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगा और आगे से ना ही हम किसी पाकिस्तानी कलाकार के गाने को प्रोमोट करेंगे ये सब पुलवामा हमले के बाद हुआ है।पुलवामा हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ये नहीं चाहती कि भारत की कोई भी म्यूजिक कंपनी किसी पाकिस्तानी सिंगर के साथ काम करे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here