- मलायलम इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता का आज है जन्मदिन
- मोहनलाल विश्वनाथन अपने परिवार के साथ लॉकडाउन में मना रहे हैं अपना 60वां जन्मदिन
- साल 1980 में पहली बार विलेन के किरदार से शुरू किया था फिल्मी सफर
आज मलायलम के मशहूर अभिनेता मोहनलाल विश्वनाथन (Mohanlal Vishwanathan) अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को केरल में हुआ था। मोहनलाल को बचपन से ही अभिनय में दिलचस्पी थी जिसके चलते उन्होंने बचपन से ही कई नाटकों में हिस्सा लिया है। मोहनलाल मलायम इंडस्ट्री में पिछले 40 सालों से काम कर रहे हैं और मलायलम इंडस्ट्री को ऊपर लेजाने में भी इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। महज 18 साल की उम्र में ही मोहनलाल ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और 1978 में उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म थिरनोत्तम (Thiranottam) की हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ग्रीन चिट नहीं दी जिसके चलते यह फ़िल्म कभी रिलीस ही नहीं हुई। साल 1980 में मोहनलाल ने फ़िल्म मंजिल विरिंजा पूक्कल (Manjil Virinja Pookkal) में विलेन का किरदार निभाया जिससे उन्हें थोड़ी बहुत सफलता भी हासिल हुई। तब से लेकर अब तक मोहनलाल ने अपने 40 साल के फिल्मी करियर में लगभग 340 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
मोहनलाल केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी जगत में भी काफी प्रसिध्द है। इन दिनों वो बिग बॉस मलायलम (Bigg Boss Malayalam) को भी होस्ट कर रहे थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण शो को बीच में ही रोकना पड़ा। हालांकि शो को पूरी तरह रोका नहीं गया है इसे केवल कुछ समय के लिए ही स्थगित किया गया है और उम्मीद है कि देश में कोरोना वायरस का असर कम होते ही इसे फिर से शुरू किया जा सके।
लॉकडाउन के चलते इन दिनों मोहनलाल अपने परिवार के साथ ही समय बिता रहे हैं। इस बीच मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा मोहनलाल (Suchitra Mohanlal) ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से काफी सालों बाद पहली बार मोहनलाल घर पर इतने दिनों तक परिवारवालों के साथ समय बिता रहे हैं। सुचित्रा मोहनलाल ने यह भी कहा कि
“कई दिन तो ऐसे भी होते थे जब में उनका देर रात तक काम से घर लौटने का इंतज़ार करती थी लेकिन मुझे नींद आ जाती थी। पर अब पिछले दो महीनों से वो यूट्यूब (you tube) पर कुकिंग वीडियोज देखकर मेरे लिए खाना बना रहे हैं। मैं और और बच्चे काफी खुश है कि वो इस समय हमारे साथ समय बिता रहे हैं।”