जैसे जैसे कोरोना महामारी ने दुनिया पर कहर बरपाया ओर कई देशों में लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा करदी। इन्हीं देशों में भारत भी शामिल है हालांकि अब भारत में लॉकडाउन को हटा दिया है लेकिन ज्यादातर लोग अभी भी घरों पर छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं। इसी लोकडाउन में जब से दूरदर्शन चैनल ने फिरसे रामायण शो को दिखाया तब से रामायण में काम करने वाले पात्र सोशल मीडिया में काफी फेमस औऱ एक्टिव होते जा रहें हैं। इन स्टार्स में रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी ओर सीता, दीपिका चिखलिया ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। लक्ष्मण सुनील लहरी ट्विटर पर काफी फोटोज़ शेयर करने के साथ साथ लोगों को रामायण के पर्दे के पीछे की घटी घटनाओ के किस्से भी सुना रहे हैं।
यह भी पढ़े: डॉर्टमुंड क्लब का यह खिलाड़ी अब इंटर मिलान के लिए खेलेंगे, 50 मिलियन यूरो में हुआ ट्रांसफर…
सुनील लहरी केवल पुरानी ही नहीं बल्कि अपने वर्तमान की नए नए लुक की इमेजेस भी अपने फैन्स के साथ शेयर करते जा रहे हैं हाल ही में लहरी जी ने अपनी ऐसी फ़ोटो कोलाज शेयर किया जिसको देखने के बाद अपनी आंखों पर विश्वास नहीं करेंगे जी हां दोस्तों सुनील लहरी इस फोटो कोलाज में एक तरह तो सुनील लहरी ही हैं लेकिन दूसरी ओर उन्होंने लड़की का रूप लिया हैं जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रहे हैं। हालांकि यह फोटो फेस अप्प के जरिये एडिट किया गया है।ओर इस फोटो कोलाज को सुनील के फैन्स ने उनको एडिट करके दिया है । हां दोस्तों आप खुद देख लीजिए कि सुनील लहरी जी वास्तव में नए लड़की लुक में बेहतर लग रहे हैं या नहीं। साथ ही सुनील लहरी ने अपने फैंस के धन्यवाद करते हुए लिखा है कि,थैंक्स लक्ष्मण सेना मुझको एक नया रूप देने के लिए।
Dhanyavad Lakshman Ji ki sena mujhe mere Ek Naye Swaroop Se milane Ke Liye😄😄😄😆😆 pic.twitter.com/UIB09MaBWN
— Sunil lahri (@LahriSunil) June 29, 2020