के एल राहुल और अथिया की हल्दी सेरेमनी की अनदेखी खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

0

हाल में ही हुई भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है बीते शुक्रवार को आथिया और केएल राहुल की हल्दी सेरिमनी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिन पर लोगों ने प्रतिक्रिया करते हुए केएल राहुल और आथिया को बधाइयां दी।

Unseen beautiful pictures of KL Rahul and Athiya's turmeric ceremony surfaced
Unseen beautiful pictures of KL Rahul and Athiya’s turmeric ceremony surfaced (Image Credit: Social Media)

 बीते शुक्रवार को हुई राहुल और आथिया की हल्दी सेरिमनी में परिवार के लोग शामिल थे आतिया और राहुल अपनी हल्दी सेरेमनी की दौरान बेहद खुश नजर आए दोनों ने एक दूसरे को हल्दी लगाकर खूब इंजॉय भी किया ।वही आथिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फोटो डालते हुए कैप्शन में लिखा ‘सुख’।

Unseen beautiful pictures of KL Rahul and Athiya's turmeric ceremony surfaced
Unseen beautiful pictures of KL Rahul and Athiya’s turmeric ceremony surfaced (Image Credit: Social Media)

बात करें आतिया और केएल राहुल के हल्दी सेरिमनी के आउटफिट की तो आथिया ने गोल्डन कलर का बेहद ही खूबसूरत लहंगा वियर किया था जबकि राहुल ने एक सिंपल लुक वाला गोल्डन कुर्ता पहना था।

Unseen beautiful pictures of KL Rahul and Athiya's turmeric ceremony surfaced
Unseen beautiful pictures of KL Rahul and Athiya’s turmeric ceremony surfaced (Image Credit: Social Media)

अथिया ने अपने भाई के साथ भी हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें पोस्ट की है वही राहुल ने अपने परिवार के लोगों के साथ अपनी हल्दी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here