सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर प्रकार की वीडियो देखने को मिलते हैं । वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो चंद मिनटों में वायरल हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं।एक ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक लड़की अपने स्कूल में टीचर के सामने खूबसूरत डांस करती नजर आ रही है लड़की की डांस स्टेप को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।लड़की का डांस इतना बेहतरीन था कि आसपास खड़े बाकी सब स्कूल के विद्यार्थी और टीचर भी तालियां बजाते ही नहीं थकते।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ग्राउंड में अपने टीचर के सामने खूबसूरत डांस कर रही होती है और बाकी सभी विद्यार्थी भी ग्राउंड में ही खड़े होते हैं। और लड़की के सपोर्ट में खूब तालियां बजाते रहते हैं। लड़की के डांस करने की कुछ समय बाद ही टीचर भी डांस करने लगते हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब धूम मचा रहा है साथ ही डांस करने वाली लड़की को भी लोगो द्वारा फॉलो किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा वीडियो पर अच्छी प्रतिक्रिया दी जा रही है इसके साथ ही खूब कमेंट भी किए जा रहे हैं। इस वीडियो में अब तक लाखों में व्यूज आ चुके हैं।