10वीं फेल से क्यों शादी करने को मजबूर हुईं आम्रपाली दुबे? खुद तो हैं ग्रैजुएट टॉपर, समझें पूरा मामला

0
Why was Amrapali Dubey forced to marry a 10th fail? Know the whole matter
Why was Amrapali Dubey forced to marry a 10th fail? Know the whole matter (Image Credit: Social Media)

भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में जाने जाने वाली आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं।बेहद ही खूबसूरत आम्रपाली को लोग भोजपुरी अभिनेता निरहुआ के साथ जोड़कर देखते हैं दोनों ने कई सारी फिल्में एक साथ की है और दोनों की एक्टिंग ,दोनों की जोड़ी को एक साथ खूब पसंद किया जाता है।

एक बार फिर से सोशल मीडिया पर आम्रपाली की तस्वीर वायरल हो रही है दरअसल आम्रपाली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें अम्रपाली प्रेग्नेंट दिखाई दे रही है जिसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर खूब वायरल हुई।

हालांकि आम्रपाली अभी शादीशुदा नहीं है। और वायरल तस्वीर में आम्रपाली के प्रेग्नेंट होने की भी कोई पुष्टि नहीं है बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली एक प्रसिद्ध चेहरा है वह एक हाई पेड अभिनेत्री हैं अक्सर लोग उन्हें निरहुआ के साथ देखते हैं। और आम्रपाली और निरहुआ को पति-पत्नी समझ लेते हैं।

Why was Amrapali Dubey forced to marry a 10th fail? Know the whole matter
Why was Amrapali Dubey forced to marry a 10th fail? Know the whole matter (Image Credit: Social Media)

लेकिन वास्तव में निरहुआ की शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी का नाम मंशा है। निरहुआ और आम्रपाली ने साथ में मिलकर भोजपुरी में कई सुपरहिट फिल्में की है।बता दें कि मूल रूप से आम्रपाली उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आती है। और वर्तमान समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक चर्चित अभिनेत्री हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here