महिला को था अपने पति के अफेयर का शक, बीच रोड में पति की गाड़ी रोक कर दी पिटाई

0
Woman creates scene on Pedder road which leads to traffic jam

पेडर रोड पर शनिवार शाम को एक जोड़े के बीच लड़ाई के कारण जाम लग गया था। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने महिला को सड़क के बीच में अपना वाहन खुला छोड़ने के लिए एक चालान जारी किया। महिला ने अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी कर रखी थी जिसके कारण जाम लग गया था। हालांकि पुलिस ने इसपर कोई भी केस दर्ज नहीं किया है।

इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। दरअसल हुआ यूं था कि महिला पेडर रोड पर अपने पति की रेंज रोवर का पीछा कर रही थी। उसके पति की गाड़ी में एक ओर अन्य महिला भी थी। बताया जा रहा है कि महिला को शक था कि उसके पति का अफेयर चल रहा है। महिला अपनी गाड़ी से अपने पति की गाड़ी का पीछा कर रही थी और अंत में पेडर रोड पर उसने अपने पति को अन्य महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर वह महिला अपने पति को गाड़ी से बाहर आने के लिए चिल्लाने लगी। वह अपने पति की गाड़ी की बोनट पर भी चढ़ गयी। जब वह अपनी कार से बाहर निकला तो महिला ने उसे लात मार दी।

यह भी पढ़े: अजित डोभाल: दिल्ली के दंगे हो या फिर हो कश्मीर और चीन विवाद मोदी सरकार की हर मर्ज की दवा क्यों है अजित डोभाल

इस बीच दूसरी महिला भागने की कोशिश की और वहां से गाड़ी चलाकर तेजी से निकल गयी। हालांकि पहली महिला ने फिर उसका पीछा किया और जब दूसरी महिला ने सिग्नल पर अपनी कार रोकी। तभी पहली महिला वहाँ पहुंची और उसने दूसरी महिला के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने हस्तक्षेप किया और तीनों लोगों और दोनों वाहनों को गामदेवी पुलिस स्टेशन ले गये। ट्रैफिक पुलिस के एसीपी प्रवीण पडवाल ने कहा कि “यह शनिवार शाम को हुआ। हमने यातायात में बाधा डालने के लिए महिला को चालान जारी किया है। “

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here