इंडियन आर्मी भर्ती 2020-2021 : फरवरी-मार्च महीने में जम्मू के 10 जिलों में भर्ती रैली आयोजित करेगी भारतीय सेना

0
Indian Army Recruitment 2021: In February-March month, Indian Army will organize recruitment rally in 10 districts of Jammu.

भारतीय सेना द्वारा जम्मू के 10 जिलों में आने वाले फरवरी-मार्च के महीने में आयोजित की जाएगी भर्ती रैली रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल देवेन्द्र आनंद के कहे अनुसार आने वाले 2021 के फरवरी और मार्च महीने में जम्मू के इन 10 जिलों में भारतीय सेना द्वारा भर्ती रैली आयोजित की जायेगी (उधमपुर, पुंछ, राजौरी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, रियासी, जम्मू, सांबा और कठुआ) आगे पढ़िए..इसको भी पड़े: भर्ती होने वाले युवाओं में लिए खुशखबरी, CISF में निकली है बंपर भर्ती… जल्दी करें आवेदन
भर्ती रैली 10 फरवरी से 10 मार्च 2021 के बीच संजूवान मिलिस्ट्री स्टेशन के जोरावर स्टेडियम में कराई जाएगी।
रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड उनकी ईमेल आईडी पर 26 जनवरी से 9 फरवरी के बीच भेज दिए जाएँगे। आगे पढ़िए..

देवेन्द्र आनंद का कहना यह भी है की Covid-19 के चलते रोजा़ना सिमित अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा। सभी अभ्यर्थी को रैली नोटिफिकेशन भली भांति पढ़ लेने के लिए सूचित किया गया साथ ही www.joinindianarmy.nic.in पर दिए गए कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का भी ध्यान रखने को बोला गया। अभ्यर्थियों से यह भी कहा गया है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए दिन व समय पर ही रैली ग्राउंड पर पहुंचे।

सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए  Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here