उत्तराखंड के यूवाओ के लिए सुनहरा अवसर, CISF में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर निकली भर्ती

0
Golden opportunity for the youth of Uttarakhand, recruitment for 1161 posts in CISF
Golden opportunity for the youth of Uttarakhand, recruitment for 1161 posts in CISF (Image Source: Social Media)

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने 1,161 कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और आवश्यक मानकों को पूरा करने के लिए परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो ओएमआर शीट्स या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के माध्यम से होगी। 

आयु सीमा 

न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष,

अधिकतम आयु :- 23 वर्ष,

आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी

आवेदन तिथि

प्रारंभिक तिथि :- 5 मार्च 2025

अंतिम तिथि :- 3 अप्रैल, 2025

 

सैलरी

21,700 से 69,100 रुपये तक,

वैकेंसी

कांस्टेबल कुक -: 493 पद कांस्टेबल माली -: 4 पद,

,कांस्टेबल नाई -: 199 पद,

कांस्टेबल धोबी -: 262 पद कांस्टेबल स्वीपर -: 152 पद,

कांस्टेबल टेलर -: 23 पद,

कांस्टेबल कॉबलर -: 9 पद,

कांस्टेबल कारपेंटर -: 9 पद,

कांस्टेबल इलेक्ट्रीशियन -: 4 पद,

कांस्टेबल एमपी अटेंडेंट -: 2पद,

कांस्टेबल पेंटर- 2 पद,

कांस्टेबल चार्जमैन मैकेनिकल -: 1 पद,

कांस्टेबल वेल्डर -: 1 पद

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। यह योग्यता 3 अप्रैल 2025 से पहले प्राप्त की जानी चाहिए।इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च 2025 से सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here