इटली में अचानक ध्वस्त हो गया 850 फुट का एक पुल, 2 ड्राइवर हुए घायल

0

अब तक दुनिया मे कोरोना वायरस से मौतों की दृष्टि में इटली सबसे ज्यादा प्रभावित देश है जहां अब तक 1,43,629 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि मौतों का आंकड़ा 18,279 के पार पहुंच चुका है, वहीं अब तक 100 से ज्यादा डॉक्टरो और 30 नर्सो को भी अपनी जान गवानी पड़ी।

इसी बीच इटली के ओला शहर के पास बुधवार को 850 फ़ीट लंबा एक विशाल सड़क पुल अचानक से ध्वस्त हो गया हालांकि कोरोना वायरस के चलते lockdown के कारण पुल पर आवाजाही न के बराबर थी इसलिए पुल से सिर्फ इमरजेंसी गाड़ियां ही गुज़र रही थी वरना एक बड़ी जनहानि हो सकती थी।

इस दौरान इमरजेंसी गाड़ियों के 2 ड्राइवर घायल हुए जिन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, ओला शहर के पास जिस सड़क के पर ये पुल ढहा है उस सड़क को SS-330 कहते हैं, आपको बता दे ये सड़क इटली के दो शहर जेनेवो और फलौरेंस को जोड़ती है हालांकि lockdown के कारण पूरे देश मे यातायात ठप्प पड़ी हुई है इसलिए इतना बड़ा पुल ढह जाने के बावजूद भी नुकसान काफी कम हुआ, कहा जा रहा है कि ये पुल काफी जर्जर हो चुका था और इसकी मरम्मत का प्रस्ताव भी दिया जा चुका था लेकिन कोरोना वायरस के दौरान सरकार का सारा ध्यान मेडिकल सुविधाओं में लग गया और पुल की मरम्मत का प्रस्ताव फाइलों के बीच कहीं दबा ही रह गया, इस भयानक हादसे के बाद पुल तक पहुंचने के सभी रास्ते बंद किये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here