कोरोना की वजह से भारत देश से लेकर पूरी दुनिया परेशान है इस समय सारे देश इससे जंग लड़ रहे है वहीं कोरोना का सबसे बुरा प्रभाव यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका पर पड़ा है इस समय सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव की संख्या अमेरिका में है जिसके चलते अमेरिकी सरकार ने कड़े कदम उठाए है इस समय पूरा अमेरिका लॉकडाउन है किसी को भी वहां घर से भर निकलने की अनुमति नहीं है सिर्फ जरूरी सामान लेने किए लिए ही व्यक्ति घर से बहार जा सकता है
भले ही अमेरिका खुद को सुपरपावर की ना कहता हो लेकिन एक वायरस ने अमेरिका को घुटनों पर ला कर खड़ा कर दिया है हालात ऐसे है कि न्यूयॉर्क के अस्पतालों में बेड की कमी है डॉक्टरों के पास सामानों की कमी पड़ गई है वहां के हालात बहुत गंभीर हो चुके है कोरोना की वझे से लोग घर में रहने को विवश है
जो गलती इटली फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों ने करी है वहीं गलती अमेरिका भी कर बैठा अब वहां के हालात बहुत ही बेकार हो चुके है ट्रंप ने एक भाषण में कहा कि जब इसको महामारी घोषित किया गया हमको उससे पहले ही इसको महामारी समझ लेना चाहिए था कुकी ट्रंप को एहसास हो चुका था कि ये बीमारी अब अपने पैर गाड़ चुकी है उनको बहुत पहले ही इसके लिए सतर्क होना चाहिए था
दुनिया भर से आए कोरोना के मामलों में अमेरिका अभी सबसे आगे चल रहा है इस समय कोरोना पॉजिटिव की सबसे ज्यदा संख्या अमेरिका में है इस समय अमेरिका में 1लाख 65 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले है और वही 3145 लोगो की इससे मौत हो चुकी है और 5000 से ज्यादा मरीज़ ठीक हो चुके है