अमेरिका में जारी है कोरोना से मौत का सिलसिला, स्वास्थ्य कर्मी मजबूरन दफना रहे हैं लाशें

0

अमेरिका में अब तक मारने वालों का आंकड़ा 20,000 के पार तो वहीं न्यूयॉर्क सिटी के कब्रिस्तान में ड्रोन कैमरे की मदद से एक तस्वीर ली गयी जिसमे स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से मरने वालो को दफना रहे हैं क्योंकि शहर में कोरोना से मरने वालों की तादाद इतनी बढ़ गयी है कि वहाँ के मुर्दाघरो में उनके बेजान शरीरों को रखने की जगह तक नही बची है लिहाजा न्यूयॉर्क प्रशासन के कर्मचारी ही उनके अंतिम संस्कार करने को मजबूर है। शहर के हर सड़क में कोरोना से खौफ का संन्नाता पसरा हुआ है, सड़के खाली है और कोरोना के कहर ने न्यूयॉर्क की रफ्तार ही रोक दी है, अब शहर को देखकर ऐसा लगता है कि ये इंसानो की बस्ती नही बल्कि घोस्ट टाउन है।

कोरोना वायरस अमेरिका के लिए तबाही का सबसे बड़ा सबक बन चुका है क्योंकि अकेले न्यूयॉर्क शहर में ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2 लाख को छूने वाली है और इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की गिनती 10 हज़ार होने वाली है, केवल न्यूयॉर्क ही नही बल्कि इसके साथ साथ अमेरिका के कई और शहर जैसे न्यूजर्सी, कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा आदि भी इस वायरस की चपेट में आ चुके है और इसके बावजूद अभी तक अमेरिका में सम्पूर्ण लॉकडाउन नही हुआ है और जानकारों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना के कश्तें शिकंजे का एकमात्र कारण यही है।

कोरोना से अब तक अमेरिका में संक्रिमितो की तादाद 5,50,000 के पार पहुंच चुकी है जबकि 22,000 से ज्यादा लोगो की इस जानलेवा वायरस ने जान ले ली है, अब इटली को पछाड़ दुनिया मे सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा अमेरिका में ही है और आलम यह है कि कोरोना की वजह से अमेरिका में अब हर रोज करीब 2,000 लोग अपनी जान गवाँ बैठते हैं।

 

इसे भी पड़े:क्या लॉकडाउन हटेगा या बढ़ेगा पीएम मोदी आज कर सकते है ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here