लॉकडाउन के बावजूद भी पाकिस्तान सरकार ने 90 फीसदी से ज्यादा चीजो में दी रियायतें

0
  • पाकिस्तान में अब तक मौतों का आंकड़ा 6000 पार हुआ
  • हालात ऐसे हैं कि टैंटों में बनाये जा रहे हैं क्वारंटाइन सेन्टर
  • 50 फीसदी पाकिस्तानियों का मानना है कि कोरोना कौम के लिए खतरा नहीं है

पूरी दुनिया के साथ साथ पाकिस्तान में भी कोरोना ने त्राहिमाम मचा रखा है, पाकिस्तान में पिछले 1 दिन में 151 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जिसके साथ अब वहाँ संक्रमितों की संख्या 6000 को पार कर चुकी है और अब तक लगभग 11 मौतें हो चुकी है पर ऐसे हालातों में भी इमरान सरकार ने पूरे पाकिस्तान में लॉकडाउन में 90 फीसदी से ज्यादा रियायतें दे दी है और अब वहाँ नाई की दुकान से लेकर दवाई की दुकानों तक लगभग सब कुछ सरेआम खुली हुई है और तो और मस्जिदों में भी नमाज़ को लेकर पाबंदियों को हटाने के लिए सभी मौलाना एकजुट है, भले ही ये मौलाना अपने आदेश को निवेदन या फिर सलाह का नाम दे रहे हो लेकिन इमरान सरकार की इतनी हिम्मत नहीं कि वो मौलवियों के निवेदन को टाल सके।

पाकिस्तान में हर 5 में से 2 लोग हेल्पलाइन नंबर तक नहीं जानते हैं और अभी भी हर तीसरा पाकिस्तानी हाथ मिलाने से परहेज नहीं कर रहा है, वहीं 82% पाकिस्तानियों का यह मानना है कि दिन में 5 टाइम के वुजू करने से कोरोना दूर रहेगा और 50 फीसदियों का मानना है कि कोरोना कौम के लिए खतरा नहीं है, पाकिस्तान के लिए यह खतरा इसलिए भी बड़ा है क्योंकि जब पुलिस जुम्मे की नमाज़ को रोकने के लिए कराँची पहुंची तो लोगो ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर मारा, खुद इमरान खान कह चुके हैं कि उनके देश मे कोरोना से लड़ने की ताकत नहीं है, वहाँ हालात यह है कि संक्रमितों को पाकिस्तान में टैंटों से बने क्वारंटाइन सेन्टर में रखा है और डॉक्टरों और नर्सों को ग्लव्स और मास्क तक मुहैया नहीं कराए जाते तो जब डॉक्टरों ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई तो खुद पुलिस ने उनके खिलाफ लाठी चलाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here