संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कोरोना पर चर्चा आज, वहीं WHO ने दिया ट्रम्प को जवाब

0

दुनियाभर में अब तक 15 लाख के पर जहाँ संक्रमित मरीजो की संख्या हो गयी है वहीं 88,000 के करीब लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवाँ चुके हैं, कोरोना ने सुपरपावर अमेरिका को घुटने पर ला दिया है, पिछले 24 घंटो में वहाँ 22,000 से ज्यादा लोगो मे संक्रमण मिला है जबकि 1948 लोगो की मौतें दर्ज की गई है हालात ये है कि वहाँ संक्रमण का आंकड़ा 4.5 लाख के करीब तक पहुंच गया है

अमेरिका में अब तक 14600 से अधिक मौतें हो चुकी है जबकि अमेरिका के बड़े शहरों में शुमार न्यूयॉर्क 6000 से ज्यादा मौतों के साथ कोरोना का नया एपीसेंटर बन चुका है।इसलिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में Covid-19 महामारी पर चर्चा की जाएगी, बता दे कि UNSC आज कोरोना पर पहली बार चर्चा करेगी वहीं भारतीय समयनुसार यह चर्चा रात 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की जाएगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फण्ड रोकने की चेतावनी के बाद WHO ने भी इसका कड़ा जवाब दिया है, WHO के डायरेक्टर ने ट्रम्प को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें वायरस का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए और ऐसा न किये जाने की अपील भी की, उन्होंने ये भी कहा कि अभी सभी राजनीतिक दलों का ध्यान अपने लोगो को बचाने में होना चाहिए। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने WHO पर आरोप लगाया था कि वो चीन प्रस्त रवैया अपना रहा है जिसमे उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका WHO को सबसे ज्यादा फण्ड देता है और आने वाले समय में हम इस फण्ड पर रोक लगाने जा रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here