FATF के डर से पाकिस्तान ने 26/11 मुम्बई हमले के मास्टरमाइंड को आतंकियों की लिस्ट से हटाया

0
  • पाकिस्तान ने टेरर वाच लिस्ट में से 7600 में 3800 आतंकियों के नाम हटाये
  • 26/11 मुम्बई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान का नाम भी लिस्ट से हटाया गया
  • जून में FATF द्वारा होने वाले समीक्षा के डर से पाकिस्तान ने ये कदम उठाए

इमरान आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने से डरते हैं, इसी वजह से इमरान खान ने आतंकियों को बचाने के लिए लिस्ट वाली साजिश रची है जिसमे उन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों की लिस्ट से 1800 आतंकियों का नाम ही गायब कर लिया गया है मतलब पाकिस्तान अब उन 1800 आतंकियों के खिलाफ न तो कोई जांच करेगा और न ही उन लोगो का नाम फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) को देगा। आपको बता दे जिन 1800 आतंवादियों का नाम लिस्ट से हटाया गया है उसमे 26/11 मुम्बई हमले का मास्टरमाइंड और लश्करे तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान भी शामिल है, माना जा रहा है कि पकिस्तान ने अपने आतंकियों को कार्यवाही से बचाने के लिए ये कदम उठाया है, तो वहीं 2018 में पाकिस्तान के टेरर वाच लिस्ट में 7600 आतंकियों के नाम थे और अब पिछले 18 महीनों में ये घटकर 3800 हो गए हैं यहां तक कि इस साल मार्च के शुरुआत में पाकिस्तान ने 1800 नाम हटाये हैं और इनको हटाने का कोई कारण भी नही बताया है।

आतंकियों के खिलाफ एक्शन न लेने वाला पाकिस्तान अभी FATF की ग्रे लिस्ट में है और उसपर ब्लैक लिस्ट होने का खतरा मंडरा रहा है, FATF जून में टेरर फंडिंग रोकने के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाये गए कदमों की समीक्षा करेगी और आपको बता दे कि फरवरी के समीक्षा में FATF ने कहा कि पाकिस्तान ने 27 में से केवल 14 पॉइंट्स पर ही एक्शन लिया है और उन्होंने पाकिस्तान के इस एक्शन को नाकाफी बताया था, पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ एक्शन नही ले सका इसीलिए उसने लिस्ट से ही आतंकियों के नाम हटा दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here