कोरोना वायरस से इटली में मरने वालो की संख्या हुई 12000 से पार

0
Spain

दुनियाभर मे अब तक Covid-19 से कुल 44000 से ज्यादा मौत हो चुकी है जबकि 850000 से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं जिसमे से 185000 से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुकें हैइटली में पिछले 24 घंटो में 837 लोग Covid-19 से अपनी जान गवां चुके है जबकि अब तक कुल मरीजो की संख्या एक लाख से पार हो चुकी है

अब इटली में पहले के मुकाबले कोरोना के cases थोड़े कम जरूर परंतु फिर भी मंगलवार को 2000+ नए पॉजिटिव cases सामने आए हैइटली सरकार ने 45000 से ज्यादा मरीजो को उनके घर मे ही क्वारंटाइन रखा हुआ है जबकि 28000+ लोगो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिसमे 4000 हज़ार से अधिक लोग ऐसे है जिनकी हालात बहुत गंभीर है

दुनिया मे अब तक covid-19 के कर्रेंट केसेस 6,56,042 जिसमे से 95% लोगो की हालत थोड़ी ठीक है परंतु बाकी 5% यानी 33,778 लोगो की हालत काफी गंभीर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here