साउथ अफ्रीका में सफारी लॉज चलाने वाले एक व्यक्ति को उसी के शेरनियों ने मार गिराया। इस व्यक्ति का नाम वेस्ट मैथ्यूज था जिसकी उम्र 69 वर्ष थी। वह ‘अंकल वेस्ट’ के नाम से भी काफी मशहूर थे। मैथ्यूज शेरों के संरक्षण से जुड़े काम करते थे। जिन शेरों ने उनपर हमला किया, उन्हें मैथ्यूज ने बचपन से ही पाला था। शेर जब बिल्कुल छोटे बच्चे थे तब से ही मैथ्यूज उन्हें पाल रहे थे। वह “लायन ट्री टॉप लॉज” के नाम से एक सफारी लॉज भी चलाते थे। चलिए अब हम बताये हैं घटनास्थल पर आखिर हुआ क्या था।
यह भी पढ़े: SSB कैंप में मिले एक साथ 50 जवान कोरोना संक्रमित, पूरे कैंप इलाके में देहशत का माहौल
दरअसल मैथ्यूज रोजाना की तरह शेरनियों के साथ टहल रहे थे। तभी अचानक दो शेरनियों के बीच लड़ाई हो गयी और उनमें से एक ने मैथ्यूज पर हमला कर दिया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मैथ्यूज की पत्नी गिल भी अपनी कार में बैठी हुई थी। यह देखकर गिल ने शेरों को दरकार भगा दिया। जिसके बाद मैथ्यूज को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मैथ्यूज को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गयी। 3 साल पहले यानी 2017 में भी इन दोनों शेरनियों ने एक व्यक्ति को मार गिराया था। उस समय यह दोनों शेरनियां लॉज से भाग गई थी और वहां पास में काम कर रहे एक व्यक्ति पर इन्होंने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी थी। हालांकि बाद में मैथ्यूज ने कहा था कि शेरनियां बिल्कुल भी आक्रामक नहीं है क्योंकि वह उनके साथ रोज 3 से 4 घंटे टहलते हैं।
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें