किलर कोरोना ने अमेरिका में 75 हज़ार से ज्यादा लोगों की ली जान, वहीं ब्रिटेन को लॉकडाउन की सलाह देने वाले प्रोफेसर नील फर्गुसन ने दिया अपने पद से इस्तीफा

0
  • अमेरिका में अब तक कोरोना से 75 हज़ार से ज्यादा मौतें और 12.5 लाख से ज्यादा संक्रिमित
  • ब्रिटेन को लॉकडाउन की सलाह देने वाले सलाहकार नील फर्गुसन ने दिया इस्तीफा
  • नील फर्गुसन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अपनी शादीशुदा गर्लफ्रैंड को अपने घर बुलाया

विश्व के सबसे शक्तिशाली मुल्क अमेरिका ने पहले शायद ही कोरोना जैसे हालातों का सामना किया होगा, अब तक किलर कोरोना अमेरिका में बड़े पैमाने पर जान माल का नुकसान पहुंचा चुका है क्योंकि कोरोना के चलते अब तक अमेरिका में 75 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 12 लाख 50 हज़ार से ज्यादा लोगो कोरोना महामारी से संक्रिमित भी हो गए हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका के सबसे चकाचोंद रहने वाले शहर न्यूयॉर्क में देखने को मिला है जहां कोरोना के चलते शवों का अंबार लग गया है और इस शहर ने शायद ही पहले ऐसी तबाही देखी होगी, आपको बता दें अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना से 25 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान चली गयी है जबकि शहर नें 3.5 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रिमित है, कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में कार्यालय, कारखाने, स्कूल आदि बन्द है और इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है।

वहीं ब्रिटेन को लॉकडाउन की सलाह देने वाले प्रमुख वैज्ञानिक नील फर्गुसन से उनके पद से इस्तीफा ले लिया गया है, आपको बता दे नील की सलाह के बाद ही प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में 23 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की थी, दरअसल प्रोफेसर नील फर्गुसन ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रैंड से मुलाकात करने के लिए उन्हें अपने घर बुलाकर देश में चल रहे लॉकडाउन का उल्लंघन किया और इसका पता चलने पर उन्हें सरकार के सलाहकार के पद से इस्तीफा देना पड़ा।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here