इस बैलन डी’ओर अवार्ड विनर खिलाड़ी ने Messi को बताया Ronaldo से बेहतर, पढ़िए पूरी खबर…

0
Messi &Ronaldo

2008 से अब तक हर साल Messi या Ronaldo में से किसी एक ने Ballon d’Or अवार्ड को अपने नाम किया है केवल एक बार 2018 में क्रोएशिया के लुका मोडरिक ने इस अवार्ड को जीता था इन दोनो के अलावा आखिरी बार 2007 मे ब्राज़ील के काका ने इस खिताब को अपने नाम किया था, हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव Q&A में जब काका से पूछा गया कि Ronaldo और Messi में से कौन बेहतर है? जिसमे उन्होंने एक बेहतरीन उत्तर दिया।

जवाब में उन्होंने Messi को बेहतर बताया और कहा “वह एक प्रतिभाशाली और एक शुद्ध टैलेंट है, वह जिस तरह से खेलता है वह अविश्वसनीय है”, हालांकि काका ने रियल मेड्रिड क्लब के लिए रोनाल्डो के साथ 5 साल फुटबॉल खेला है। उन्होंने Messi के बाद Ronaldo के लिए कहा कि “Ronaldo एक मशीन है, ऐसा नहीं है की वह सिर्फ मजबूत, शक्तिशाली और तेज है बल्कि वह मानसिक रूप से भी मजबूत है, उसके बारे में सबसे अविश्वसनीय चीज यह है कि वो हमेशा खेलना और जीतना चाहता है, सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता है”।

अगर ballon d’Or की बात करे तो Messi ने अब तक कुल 6 बार 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 में इस खिताब को जीता है जबकि Ronaldo ने कुल 5 बार 2008, 2013, 2014, 2016, 2017 में इस खिताब को अपने नाम किया है और साल 2020 में भी Ronaldo और Messi में कड़ी टक्कर है क्योंकि la liga के पिछले 10 गेम्स में Messi ने 11 गोल दागे जबकि Ronaldo ने जुवेंटस के लिए Serie A में पिछले चार मैचों में 5 गोल दागे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here