आज तक आपने किसी न किसी को स्वर्ण पदक हासिल करते हुए जरूर देखा होगा चाहे खेल के फील्ड में हो या फिर पढ़ाई के फील्ड में लेकिन क्या कभी आपने किसी चूहे को गोल्ड मेडल यानी स्वर्ण पदक का सम्मान पाते हुए देखा है। आपने शायद ही देखा होगा किसी चूहे को यह सम्मान पाते आगे पढ़िए।यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान
चूहे को दिया गया स्वर्ण पदक :
खबर ब्रिटेन से आ रही है। जहां एक चूहे ने कुछ लोगों की जान बचाई और इस सराहनीय कार्य के लिये इस चूहे को संम्मानित किया गया। ब्रिटेन में एक विटनेरी चैरिटी करने वाली संस्था PDSA ने एक अफ्रीकी चूहे ‘मगावा’ को उसकी बहादुरी और कर्तव्य के चलते स्वर्ण पदक से संम्मानित किया।यह भी पड़े: लद्दाख पर तैनाती हुई तो भारतीय सेना के खौफ से जाते हुए रोने लगे चीनी सैनिक, देखे वीडियो
इस अवार्ड से अभी तक 30 पशुओं को संम्मानित किया जा चुका है लेकिन मगावा इनमें से पहला चूहा है। अपने समय काल में 39 लैंडमाइन का पता लगाने वाला मगावा सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाला चूहा है। जिसको हीरो रैट के खिताब से नवाजा गया।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par