जम्मू कश्मीर : खबर जम्मू कश्मीर से है एक बार फिर से जम्मू कश्मीर को पुलवामा के जैसे दहलाने की कोशिश करी जा रही थी लेकिन आतंकवादी अपने मंसूबों में कामयाब नही हो सके आगंकवादियो ने एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ था ,लेकिन आतंकवादी के मंसूबों पर भारतीय सेना ने पानी फेर दिया है, बताया जा रहा है, कि भारतीय जवानों ने समय रहते ही IED को नष्ट कर दिया हालाकि बताया जा रहा है,जब सेना IED को नष्ट कर रही थी तो उसके दौरान कुछ घरों को भी छती पहुंची है बताया जा रहा है कि पुलिस को 4-5 दिन पहले ही इस खबर की सूचना मिल गई थी कि खबर पुलवामा के राजपोरा की है, वह एक सेंट्रो कर में IED रखा हुआ था, वहीं उस कार में एक आतंकवादी भी मौजूद था, लेकिन सेना की कार्यवाही को देखते हुए वो वहां से भाग निकला.
खबर मिलने के बाद सीआरपीएफ पुलिस और 44 आरआर ने पूरे इलाके में अभियान चलाकर सेंट्रो कार में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया, और जैसे ही विस्फोटक फरामाद हुए उसके तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर ही बुलाया गया, और बम निरोधक दस्ते ने इस IED को निष्क्रिय किया उसके बाद सभी ने राहत की सांस ली,
बताया जा रहा है कि आगंकवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन से के जवानों और पुलिस और सीआरपीएफ ने मौके पर ही इलाके की घेराबंदी करके आतंकवादियों को अपने मंसूबों में कामयाब नही होने दिए और एक बहुत। ही बड़ी मुसीबत को टाल दिया..