ये है विश्व के पांच ऐसे सबसे खतरनाक खेल जिन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

0
Top 5 dangerous sports world

5. फुटबॉल (Football)

football

फुटबॉल में खिलाड़ियों को अक्सर चोट लगती रहती है। कभी कभी एक ही मैच में खिलाड़ी कितनी बार चोटिल हो जाता है। अक्सर विरोधी टीम के खिलाड़ी बॉल छीनने के लिए एक या दोनों पैरों का इस्तेमाल कर आपको टैकल करते हैं। कभी कभी यह टैकल आपके लिए काफी हानिकारक हो सकता है। क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने स्पाइक्स वाले जूते पहन रखे होते हैं। स्पाइक्स वाले जूते एक तरह से कील की तरह होते हैं। टैकल करते समय यह स्पाइक्स सामने वाले खिलाड़ी को काफी चोटिल कर सकते हैं। इसलिए अक्सर अपने देखा होगा जैसे ही कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो तुरंत मेडिकल टीम अपने किट के साथ खिलाड़ी के पास पहुंच जाती है ताकि उसकी तुरंत मदद की जा सके। फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए पाँव की मांशपेशियों में खिंचाव और लिगामेंट इंजरीज़ आम बात है। इन सब के बावजूद फिर भी खिलाड़ी विश्व में इस खेल को निडर खेलते हैं।

4. बाइकिंग (Biking)

Biking or Cycling

बाइकिंग जिसे भारत जैसे देश में अक्सर साइकिलिंग भी कहा जाता है। जैसे ही बाइकिंग का नाम आया होगा, आप लोगों में से बहुतों के मन में विचार आया होगा कि बाइकिंग में आखिर खतरा क्या है, इससे ज्यादा खतरनाक तो माउंटेन बाइकिंग है। लेकिन हम आपको बता दे, माउंटेन बाइकिंग में जहाँ गिरने से चोट लगने का खतरा ज्यादा है। तो वहीं दूसरी ओर साइकिलिंग में चोट लगने का खतरा ज्यादातर दूसरी गाड़ियों से टकराने से है। और इसका सबूत आप फ़िल्म “प्रीमियम रश” में भी देख सकते हैं। फ़िल्म का हर एक पल आपको यह महसूस कराता रहेगा कि बाइकिंग में कितना खतरा बना रहता है। सड़कों पर साइकिलिंग करना बेहद खतरनाक हो सकता है और यह आपके लिए अस्पताल का मार्ग भी खोल सकता है।

3. माउंटेन क्लाइम्बिंग (Mountain Climbing)

Mountain Climbing

केवल नाम से ही यह पता लगाना बहुत आसान है कि आखिरकार इस खेल में क्या होता होगा और क्यों ये टॉप 5 में है। माउंटेन क्लाइम्बिंग में कई ऐसी गतिविधियां शामिल है जिसमें आपको प्राकृतिक पहाड़ों और चट्टानों पर चढ़ना या उतरना होता है। यह खेल इसलिए भी सबसे खतरनाक खेलों में शामिल है क्योंकि इसका प्रत्येक क्षण जोखिम से भरा है। इसमें पर्वतारोही (climber) को कई तरह की शारीरिक चोटें लग सकती है। जैसे हड्डियों का टूटना, मुड़ी हुई एंकल, पीठ पर चोट, फटी हुई लिगामेंट, मांशपेशियों में खिंचाव और भी कई प्रकार की चोंटे इस खेल में लगती है। इस खेल में एक छोटी से चूक भी आपके लिए मौत का द्वार खोल सकती है। हालांकि अब कई ऐसे नेशनल पार्क है जो माउंटेन क्लाइम्बिंग के लिए अच्छी अच्छी जगहें पेश करते हैं। ऐसी जगहों पर भले ही आपको चोट लगने का खतरा बना रहेगा लेकिन मौत का खतरा कम जरूर हो जाता है। माउंटेन क्लाइम्बिंग के लिए कई स्कूल भी बना दिये गए हैं। यह भी पढ़े: उत्तराखंड के वों 5 मशहूर बांध जो भारत हीं नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है

2. बुल राइडिंग (Bull Riding)

Bull Riding

बुल राइडिंग भले ही विश्व के सर्वश्रेष्ठ खेलों में न आता हो। लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह विश्व के खतरनाक खेलों में से एक है। अगर आपने इस खेल को खेलने की ठान ली है। तो जैसे ही आप किसी बुल पर बैठोगे तो फिर आपके पास सिर्फ दो ही विकल्प बेचेंगे। या तो आप अपने पैरों पर सही सलामत चलकर खुद बाहर आओगे। या फिर आपको बाहर लाने के लिए किसी एम्बुलेंस की सहायता लेनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जिस बुल पर आप सवारी कर रहे होंगे उसका वजन आपके वजन से कई गुना अधिक होता है। एक बुल का वजन कम से कम 800 किलोग्राम होता है। जो आप जैसे 50 से 100 किलो के आदमी को खदेड़ने के लिए काफी है। यदि एक बार आप बुल राइडिंग करते समय गलती से भी नीची गिर गए। तो समझ जाइये आपकी शरीर की कुल हड्डियां 206 से बढ़कर कई ज्यादा होने वाली है।

1. बेस जंपिंग (Base Jumping)

Base Jumping

यदि आपको लगता है कि इस खेल को पहले स्थान पर नहीं होना चाहिए, तो जरा कल्पना कीजिये कि अगर आप खुद 15,000 फ़ीट की ऊंचाई से नीचे गिर रहे हो और यह भी निश्चित नहीं कि पैराशूट खुलेगा या नहीं, तो आपको कैसा लगेगा। बेस जंपिंग को 1978 में पहली बार खेला गया था और तब से लेकर अब तक इस खेल ने लगभग 180 लोगों की जान ले ली है। खतरनाक खेल होने के बावजूद कई युवा लोग इस खेल के प्रति काफी आकर्षित रहते हैं क्योंकि वो उम्र ही ऐसी होती है जब युवाओं को खतरों से खेलना काफी पसंद होता है। लेकिन एक बात यह भी सच है कि अगर एक बार तुम नीचे कूदते हो उसके बाद सबकुछ तुम्हारे पैराशूट पर ही निर्भर करता है। इस खेल में लोगों की जान तब से ज्यादा जाने लगी है जब से विंगसूट का निर्माण हुआ है। विंगसूट जम्पर को आकर्षित जरूर बनाता है, लेकिन इसने पहले के मुकाबले अधिक लोगों की जान भी ली है। इसका एकमात्र कारण जम्पर की लापरवाही और अधिक आत्मविश्वास होता है। यदि आप इस खेल को खेलने से पहले विंगसूट के बारे में अच्छे से जान ले तो यह खेल थोड़ा सुरक्षित जरूर हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here